
Road Accident filr photo
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/करौली/कुड़गांव. करौली-गंगापुर मार्ग स्थित रुंडी का बालाजी के पास मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए यहां सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार सपोटरा निवासी प्रियांशु (22) पुत्र वीरेंद्र सिंह सोलंकी अपने मित्र अक्षत पुत्र योगेश शर्मा निवासी सपोटरा के साथ गंगापुरसिटी जा रहा था। मंगलवार दोपहर करौली-गंगापुर मार्ग स्थित रुंडी का बालाजी के पास (सलेमपुर घाटी के समीप) एक ट्रैक्टर ट्रॉली व मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को कुडग़ांव पुलिस द्वारा उपचार के लिए करौली हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया। घायल युवक का चिकित्सालय में भर्ती किया गया।
परिजनों में मचा कोहराम
प्रियांशु बीएससी बीएड के अंतिम वर्ष का छात्र था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन हॉस्पिटल पहुंचे। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें : Kota Mandi: नए धनिये व सरसों की आवक, भावों में तेजी
Published on:
15 Mar 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
