
सर्किलों से सवरेगा शहर, स्टेशन रोड पर अहिंसा व बयाना मार्ग पर अम्बेडक़र सर्किल का लोकार्पण
हिण्डौनसिटी.
नगर परिषद द्वारा शहर के चौराहोंं को नया लुक देने के लिए निर्मित दो स्टेच्यू सर्किलों का रविवार को विधायक भरोसीलाल जाटव, सभापति अरविंद जैन व कांगे्रस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू ने लोकार्पण किया। शहर में कुल छह चौराहों का सर्किल निर्माण से सौंदर्यीकरण होगा।
शहर में स्टेशन रोड पर नई मण्डी थाना पास आयोजित कार्यक्रम में जैन मंदिर चौराहे पर अतिथियों ने शिलापट्टिका अनावरण कर अहिंसा सर्किल का लोकार्पण किया। आयुक्त प्रेमराज मीणा ने बताया कि 10.76 लाख की लागत से बनी ग्रेनाइट की अहिंसा सर्किल पर गन मेटल का अहिंसा चक्र स्थापित किया गया है। कार्यक्रम में जैन समाज के सुमत जैन, वर्धमान जैन, जितेंद्र जैन, पंकज जैन, महावीर प्रसाद जैन, महेश, पदम, मुरारी, मूलचन्द अशोक जैन,धर्म चंद जैन ने विधायक, सभापति, जिलाध्यक्ष सहित उपसभापति नफीस अहमद कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नरेश गुर्जर व नसरी पाराशर का स्वागत किया।
बाद में विधायक व सभापति सहित अन्य अतिथियों ने बयाना रोड जाटव तिराहे पर 10.76 लाख रुपए की लागत से बनी अम्बेडकर सर्किल का शिलापट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक व सभापति ने ताम्रवर्णी गनमेटन की अम्बेकडकर प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराने का वादा किया। इस दौरान कांग्रेस जिला महामंत्री बृजेश जाटव, पार्षद मनोज जाटव, सुरेश करसौलिया, पार्षद अविनाश, पार्षद राम किशोर जाटव सहित कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
यहां भी बनेंगी सर्किल, लगेंगी मेटल स्टेच्यू-
चौराहों के सौन्दर्यीकरण के लिए शहर के चार अन्य प्रमुख मार्गों के चौराहों पर चार स्टेच्यू सर्किलों का निर्माण होगा।
नगर परिषद सभापति अरविंद जैन ने बताया कि बयाना मोड़ चौराहे पर 10.76 लाख की लागत से भगत सिंह सर्किल, महवा रोड पर 220 केवी विद्युत ग्रिड के सामने बाईपास तिराहे पर 11.02 लाख की लागत से स्वामी विवेकानंद सर्किल एवं करौली रोड पर बाईपास तिराहे पर 11.02 लाख की लागत से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सर्किल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्किल पर चारों तरफ ग्रेनाइट पत्थर, सोलर एलइडी लाइट, धौलपुर स्टोन की जाली के निर्माण के अलावा गनमेटल का स्टेच्यू स्थापित की जाएगी। इन प्रतिमाओं पर मौसमी प्रभाव और कुत्सित प्रहार का असर नहीं पड़ेगा।
Published on:
07 Jul 2019 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
