2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी ने पापा से सीखा डॉक्यूमेंट्स जेरोक्स करना

Daughter learned to document xerox from father. बिटिया @work  

less than 1 minute read
Google source verification
बिटिया @work

बेटी ने पापा से सीखा डॉक्यूमेंट्स जेरोक्स करना

राजस्थान पत्रिका की शुरू से सोच रही है कि बिटियाओं को कामकाज की दुनिया में आगे लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसी क्रम में 22 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय डॉटर्स डे पर बिटियाओं को माता-पिता के कामकाज को जानने समझने की मुहिम राजस्थान पत्रिका की ओर प्रति वर्ष ही आयोजित होती है।
इस बार पत्रिका अपने इस मिशन को पूरे एक सप्ताह चला रहा है। इसी क्रम में बिटिया अपने मम्मी पापा के साथ ऑफिस में आकर उनके रोजाना किए जाने वाले काम को देख
रही हैं और इससे अपने अनुभव भी ले रही हैं। उनको अहसास हो रहा है कि माता पिता अपने व्यवसाय, सर्विस या अन्य जिम्मेदारी का कैसे निवर्हन करते हैं। इसमें उनको कितनी चुनौती और परेशानियां हैं।
इसी क्रम में.....

ऑफिस- जिया फोटो कॉपीयर्स, हिण्डौनसिटी
बिटिया का नाम- प्रशस्वी सिंघल
पिता का नाम- प्रवीण सिंघल
अनुभव- पापा के साथ दुकान पर जेरोक्स मशीन पर काम करना सीखा। साथ ही ग्राहकों से बातचीत करने की जानकारी ली।-प्रशस्वी सिंघल