
मूर्ति खंडित कर पूजा सामग्री को किया खुदबुर्द, ग्रामीणों ने जताया रोष
मूर्ति खंडित कर पूजा सामग्री को किया खुदबुर्द, ग्रामीणों ने जताया रोष पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार सपोटरा. उपखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत गज्जूपुरा के जोडी गांव के मंशापूर्ण दर्रा वाले हनुमान मंदिर पर एक समाजकंटक ने बुधवार रात को मंदिर के गुंबदों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंदिर में स्थापित सती माता सहित अन्य मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां रखे धर्म ग्रंथों को भी खुदबुर्द कर दिया और अखंड ज्योति को बुझाकर दूर फेंक दिए। गुरुवार सुबह ग्रामीणों को इस बारे में पता चलने पर भीड़ जुट गई और उन्होंने विरोध प्रकट किया। सूचना मिलने पर सपोटरा पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल, थानाधिकारी यशपालसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। उन्होंने वहां खंडित मूर्तियों के साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने ग्रामीणों की प्राथमिकी पर मामले में आरोपी गज्जूपुरा गांव निवासी राकेश पुत्र कुन्दन मीना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मानसिक विमंदित है। उससे पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों ने जताया रोष मंदिर में मूर्ति खंडित करने तथा अन्य सामग्री को खुदबुर्द करने की घटना पर ग्रामीणों ने गहरा रोष प्रकट किया। भरोसीलाल, रामबाबू आदि ने बताया कि गुरुवार सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उनको मूर्ति खंडित मिली। धार्मिक पुस्तकें आदि दूर पड़ी थी। पूजा के उपयोग में आने वाला सामान बिखरा पड़ा था। विद्युत फिटिंग की क्षतिग्रस्त, पंखे चुराए समाजकंटक मंदिर में लगे पंखों और अन्य सामान को चुरा ले गए। मंदिर की विद्युत फिटिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंशापूर्ण हनुमान मंदिर स्थानीय सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय व आसपास के गंावों से भी लोगों की भीड़ लग गई और घटना पर विरोध प्रकट किया। समाजकंटक द्वारा मूर्ति खंडित करने की सूचना मिलने पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीना ने भी जानकारी ली और मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। पूर्व में दान पेटी हो चुकी चोरी मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर कुछ वर्ष पहले दान पेटी अज्ञात चोरों द्वारा चुराई जा चुकी है, लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। मंदिर में आए दिन चोरी व समाजकंटक द्वारा उत्पात मचाने की घटना से लोगों में गहरा आक्रोश है।
Published on:
06 Oct 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
