5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पता नहीं कैसे डूब गए तीन बच्चे

पता नहीं कैसे डूब गए तीन बच्चे, करौली जिले में मासलपुर क्षेत्र के खेड़िया गांव के मॉडल तालाब में शनिवार देर शाम को तीन बालकों की डूब जाने से मौत हो गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बालकों के शव को रात करीब 9:30 बजे तालाब से निकाला गया।तीनों बालक आपस में सगे भाई बहन हैं।थाना अधिकारी के अनुसार छैंडकापुरा गांव निवासी सतीश गोस्वामी की पुत्री सरिता उम्र 9वर्ष पुत्र शिवम 7 वर्ष व शिवानी 5 वर्ष शामको 4 बजे शौच के बहाने घर से निकल गए।

less than 1 minute read
Google source verification
पता नहीं कैसे डूब गए तीन बच्चे

पता नहीं कैसे डूब गए तीन बच्चे

पता नहीं कैसे डूब गए तीन बच्चे, करौली जिले में मासलपुर क्षेत्र के खेड़िया गांव के मॉडल तालाब में शनिवार देर शाम को तीन बालकों की डूब जाने से मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बालकों के शव को रात करीब 9:30 बजे तालाब से निकाला गया।
तीनों बालक आपस में सगे भाई बहन हैं।
थाना अधिकारी के अनुसार छैंडकापुरा गांव निवासी सतीश गोस्वामी की पुत्री सरिता उम्र 9वर्ष पुत्र शिवम 7 वर्ष व शिवानी 5 वर्ष शामको 4 बजे शौच के बहाने घर से निकल गए।
गांव की पहाड़ी के नीचे बने मॉडल तालाब पर चले गए। शाम तक वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने बालकों की तलाश की।
रात को करीब 9:30 बजे उनके तालाब में डूबने की घटना का पता चला। एक बालिका का शव तैरता हुआ दिखा।
इस पर परिजन व ग्रामीण तालाब पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने तीनों शवों को तालाब से निकाला । सुबह मासलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीनों के शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए।
माना जा रहा है कि एक बच्चा तालाब में डूब गया जिसे बचाने के चक्कर में एक-एक कर तीनों बालक तालाब में डूब गए। बच्चे कपड़े पहने हुए थे। ऐसे में उनके हादसे में डूबने की आशंका जताई जा रही है।
एक साथ तीन बालको की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घर में कोहराम मच गया।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया गया है कि सतीश गोस्वामी के चार बच्चे हैं।अब एक बेटा भी बचा है। सतीश खुद रीट की तैयारी कर रहा है।