
ईको क्लब ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
श्रीमहावीरजी./हिण्डौनसिटी.
राजस्थान पत्रिका के हरयालो राजस्थान अभियान के तहत गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की इको क्लब ओर से पौधारोपण किया गया। मौके पर ही लोगों ने पौधों के रखरखाब व संरक्षण का संकल्प लिया।
पृथ्वी क्लब के प्रभारी डॉ अमृत मीना ने बताया कि राजस्थान पत्रिका द्वारा प्रदेश भर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान के तहत विद्यालय परिसर में नेशनल ग्रीन कोर योजना में पौधारोपण किया गया। प्रधानाचार्य व इको क्लब के सभी सदस्योंं ने बोतल पाम, अशोक ,चंपा ,नीबू , सहित अनेक प्रकार के 51 पौधे रोपे।
इस दौरान पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाकर प्रत्येक को एक पौधे की सारसंभाल की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। पौधों की सुरक्षा के लिए चारों ओर कटीले तार व जाल लगाया गया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य मुकुट गुर्जर ने पत्रिका की पहल का समर्थन करते हुए कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए पत्रिका की मुहिम मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर ईको प्रभारी मुकेश लहकोडिया,अनिता गुर्जर, इंदिरा चौधरी, लोकेश जाटव, कुंवर सिंह सहित सभी कार्मिक उपस्थित रहे।
Published on:
29 Jul 2021 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
