करौली

Karauli News : मिसाल, जब सरकार ने नहीं सुनी तब ग्रामीण ने ठानी, खुद बनाएंगे करीब 3 किमी लम्बी सड़क

Karauli News : राजस्थान के करौली जिले में जब अफसरों ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने मिसाल पेश कर दी। कोटरा ढहर गांव से नीमकापुरा तक सड़क बनाने का निर्णय लिया।

less than 1 minute read
फाइल फोटो पत्रिका

Karauli News : करौली के श्रीमहावीरजी के हिण्डौन उपखंड के गांव नीमकापुरा, बदनपुरा के ग्रामीणों ने कोटरा ढहर से नीमकापुरा तक स्वयं ही सड़क निर्माण का बीड़ा उठाया। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों को पीड़ा बताई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।

ऐसे में कोटरा ढहर गांव से नीमकापुरा तक ग्रामीणों ने स्वयं ही करीब 3 किलोमीटर की सड़क बनाने की ठाणी। करीब 150 परिवारों के लोगों ने चंदा एकत्रित किया। करीब पांच लाख रुपए की राशि एकत्रित की गई, स्वयं के ही जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि के जरिये रास्ते को समतल किया जा रहा है। परमाल पटेल का कहना है कि कोटरा ढहर से नीमकापुरा तक सड़क बनने से आवागमन सुगम हो सकेगा।

पथरीली राह पर चलना दुश्वार

ग्रामीण सतीश फागना ने बताया कि नीमकापुरा से कोटरा ढहर तक की 3 किमी की सड़क वर्षों से जर्जर है। पथरीली राह पर चलना दुश्वार है। बरसात के दिनों में तो यह समस्या अधिक बढ़ जाती है।

तब जिला मुख्यालय का सफर 15 किमी का हो जाएगा

विजय सिंह, सूबेदार हरिसिंह ने बताया कि रास्ता पथरीला है, जेसीबी से पत्थरों को तोड़ना पड़ रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली व जेसीबी से कार्य शुरू किया है। रास्ते को समतल करने के बाद इस पर ग्रेवल डाली जाएगी। सड़क निर्माण होने से जिला मुख्यालय का सफर 15 किमी का रह जाएगा।

अनुशंसा भेजी जाएगी

वर्तमान में कोई स्वीकृति जारी नहीं है। आगामी बजट में इस मार्ग की अनुशंसा भेजी जाएगी।
चंद्रप्रकाश गुर्जर, अधिशाषी अभियंता, करौली

Published on:
26 May 2025 12:07 pm
Also Read
View All
राजस्थान में यहां पेड़ पर फंदे से लटका मिला वृद्ध का शव, परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या का लगाया आरोप

राजस्थान: शिक्षा विभाग की बड़ी चूक, मौत के 2 माह बाद कर दिया व्याख्याता का तबादला; नाम देख रो पड़े परिजन

कड़ाके की सर्दी में त्यागी गई ‘जाह्नवी’, जल्द बनेगी किसी आंगन की ‘सोन चिरैया’, 7 दिन पहले शौचालय में मिली, दत्तक प्रक्रिया शुरू

बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी दिलाने वाला अंतरराज्यीय गिरोह बेनकाब, ज्वाइनिंग के वक्त चेहरा मिसमैच से खुली पोल, 2 आरोपी गिरफ्तार

ऐसी भी क्या मजबूरी…. 10°की कड़ाके की ठंड में नवजात कन्या को कपड़े में लपेट कर शौचालय में कमोड़ के पास छोड़ा

अगली खबर