Karauli News : राजस्थान के करौली जिले में जब अफसरों ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने मिसाल पेश कर दी। कोटरा ढहर गांव से नीमकापुरा तक सड़क बनाने का निर्णय लिया।
Karauli News : करौली के श्रीमहावीरजी के हिण्डौन उपखंड के गांव नीमकापुरा, बदनपुरा के ग्रामीणों ने कोटरा ढहर से नीमकापुरा तक स्वयं ही सड़क निर्माण का बीड़ा उठाया। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों को पीड़ा बताई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
ऐसे में कोटरा ढहर गांव से नीमकापुरा तक ग्रामीणों ने स्वयं ही करीब 3 किलोमीटर की सड़क बनाने की ठाणी। करीब 150 परिवारों के लोगों ने चंदा एकत्रित किया। करीब पांच लाख रुपए की राशि एकत्रित की गई, स्वयं के ही जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि के जरिये रास्ते को समतल किया जा रहा है। परमाल पटेल का कहना है कि कोटरा ढहर से नीमकापुरा तक सड़क बनने से आवागमन सुगम हो सकेगा।
ग्रामीण सतीश फागना ने बताया कि नीमकापुरा से कोटरा ढहर तक की 3 किमी की सड़क वर्षों से जर्जर है। पथरीली राह पर चलना दुश्वार है। बरसात के दिनों में तो यह समस्या अधिक बढ़ जाती है।
विजय सिंह, सूबेदार हरिसिंह ने बताया कि रास्ता पथरीला है, जेसीबी से पत्थरों को तोड़ना पड़ रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली व जेसीबी से कार्य शुरू किया है। रास्ते को समतल करने के बाद इस पर ग्रेवल डाली जाएगी। सड़क निर्माण होने से जिला मुख्यालय का सफर 15 किमी का रह जाएगा।
वर्तमान में कोई स्वीकृति जारी नहीं है। आगामी बजट में इस मार्ग की अनुशंसा भेजी जाएगी।
चंद्रप्रकाश गुर्जर, अधिशाषी अभियंता, करौली