
Kaila Mata Lakhi fair 2024 : करौली। उत्तर भारत के प्रसिद्व कैलादेवी आस्थाधाम में शनिवार से कैला माता का चैत्र लक्खी मेला शुरू हो गया। एक पखवाड़े तक चलने वाले मेले के पहले ही दिन श्रद्धालुओं की इतनी अधिक भीड़ जुटी की पिछले कई मेलों का रिकॉर्ड टूट गया। श्रद्धालु मां की एक झलक पाने के लिए लालायित नजर आए। मेले की शुरुआत के पहले दिन आस्थाधाम में करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर मनौती मांगी। इसके चलते तड़के से रात तक मंदिर परिसर माता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
चैत्र लक्खी मेले को लेकर उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात आदि प्रांतों से कैलादेवी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। मेले के पहले दिन शनिवार तड़के चार बजे से कालीसिंध नदी में स्नान के बाद श्रद्धालुओं का रैला दर्शनों के लिए रवाना हुआ। इसके चलते सुबह से ही रैलिंग भक्तों से खचाखच भर गई।
माता के दर्शनों के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए गुनगान करते नजर आए। भीड़ के चलते शाम तक रैलिंग भक्तों से खचाखच भरी रही। इस दौरान मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालु लालायित नजर आए। भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : सीएम भजनलाल ने पेपर लीक पर दिया बड़ा बयान
कैला देवी मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक स्थापना प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि माता का मेला शनिवार से शुरू हुआ है, जो 22 अप्रेल तक चलेगा। पहले दिन दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर मनौती मांगी। करौली के पांचना बड़ा पुल पर यात्री स्नान करके आगे बढ़ रहे हैं। रोडवेज प्रशासन की ओर से मेले में प्रदेश के 52 डिपो से 336 बसें लगाई हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्थाएं की हैं।
Published on:
07 Apr 2024 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
