करणपुर गुमानो माता के सजाई झांकी, लगाए छप्पन भोग करणपुर. जय मां गुमानो सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को गुमानो माता मन्दिर में फूल बंगला झांकी सजाकर छप्पन भोग लगाए गए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य किया। देवी के भगत घनश्याम गॉड ने बताया कि अशोक कुमार शास्त्री ने माता की पूजा कराई। इस मौके पर वयोवृद्ध शिक्षाविद दर्शनीलाल शर्मा, योगेश कुमार योगी, रामचरण माली, अमित शर्मा अमरपाल, योगेन्द्र पाल, विमल गुप्ता, गोविन्द गुप्ता, युवराज सिंह राजावत, उत्तमसिंह पूर्व आईजी, गिर्राज प्रसाद मीणा मोहनपुरा आदि ने गुमानो बीजासन माता के दरबार में ढोक लगाई। केप्शन. करणपुर. गुमानो माता के लगाए छप्पन भोग। मेले में सेवा कार्यों में जुटे रहे कार्यकर्ता, लगे भंडारे करीरी. भैरव बाबा करीरी-गाजीपुर के लक्खी मेला में शुक्रवार को सेवाभावी ग्रामीण श्रद्धालुओं की सेवा में दिनभर जुटे रहे। करीरी गाजीपुर के लोगों सहित क्षेत्र के सेवाभावी लोगों ने भंडारे, पेयजल आदि की व्यवस्थाएं की। करीरी स्टैंड पर मीठा मेंबर टटेरी मीणा द्वारा भंडारा लगाया गया। इसके अलावा बाबूलाल, मुकेश, हल्लूराम मीणा ने भी भोजन प्रसादी की व्यवस्था की। तीसरा भंडारा गोवर्धन सेवा समिति खेड़ी द्वारा दंगल स्टेडियम के पास व चौथा भंडारा विश्राम मीणा द्वारा लगाया गया। मिर्जापुर रोड पर गाजीपुर के युवाओं ने प्याऊ लगाकर पेयजल की व्यवस्था की। संतया के पुरा के विक्रम मीणा एवं युवा टीम द्वारा प्याऊ लगाई गई। कांग्रेस नेता दूल्हे राम मीणा द्वारा एक दर्जन जगह प्याऊ व एवं लगभग आधा दर्जन जगह भंडारे की व्यवस्था की गई। इधर मेले में पूजा अर्चना के लिए प्रशासन की ओर से 20 पटवारी एवं छह गिरदावर नियुक्त किए गए थे। तहसीलदार जगराम मीणा भी मौजूद रहे।