6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में घुसा जंगल वन्यजीव, मरीजों में मचा हड़कंप

कुडगांव. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एक छिपकली नुमा जंगली वन्यजीव (घोह) के घुस जाने से चिकित्सा कर्मियों में हड़कंप मच गया। चिकित्साकर्मियों ने बताया कि वन्यजीव को पकड़ने के लिए वनकर्मियों को फोन किया, लेकिन कोई नहीं आया। करीब दो घंटे बाद वन्यजीव स्वयं ही वहां से चला गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीछे खाली पड़े खेतों से जंगली जीव आ गया था। करीब दो घंटे तक मरीजों में भी भय बना रहा। केप्शन कुडगांव के अस्पताल में जाली पर दिखता वन्यजीव। कुडगांव. कस्बे के सामुदायिक स्वास

less than 1 minute read
Google source verification
अस्पताल में घुसा जंगल वन्यजीव, मरीजों में मचा हड़कंप

केप्शन कुडगांव के अस्पताल में जाली पर दिखता वन्यजीव।

अस्पताल में घुसा जंगल वन्यजीव, मरीजों में मचा हड़कंप

कुडगांव. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एक छिपकली नुमा जंगली वन्यजीव (घोह) के घुस जाने से चिकित्सा कर्मियों में हड़कंप मच गया। चिकित्साकर्मियों ने बताया कि वन्यजीव को पकड़ने के लिए वनकर्मियों को फोन किया, लेकिन कोई नहीं आया। करीब दो घंटे बाद वन्यजीव स्वयं ही वहां से चला गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीछे खाली पड़े खेतों से जंगली जीव आ गया था। करीब दो घंटे तक मरीजों में भी भय बना रहा।

केप्शन कुडगांव के अस्पताल में जाली पर दिखता वन्यजीव।

कुडगांव. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एक छिपकली नुमा जंगली वन्यजीव (घो) के घुस जाने से चिकित्सा कर्मियों में हड़कंप मच गया। चिकित्साकर्मियों ने बताया कि वन्यजीव को पकड़ने के लिए वनकर्मियों को फोन किया, लेकिन कोई नहीं आया। करीब दो घंटे बाद वन्यजीव स्वयं ही वहां से चला गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीछे खाली पड़े खेतों से जंगली जीव आ गया था। करीब दो घंटे तक मरीजों में भी भय बना रहा।