2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्भया केस के दोषी मुकेश का भद्रावती नदी किनारे किया गया अन्तिम संस्कार

करौली. निर्भया केस के दोषियों में शामिल रहे करौली निवासी मुकेश का शनिवार सुबह भद्रावती नदी किनारे अन्तिम संस्कार किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
निर्भया केस के दोषी मुकेश का भद्रावती नदी किनारे किया गया अन्तिम संस्कार

निर्भया केस के दोषी मुकेश का भद्रावती नदी किनारे किया गया अन्तिम संस्कार

करौली. निर्भया केस के दोषियों में शामिल रहे करौली निवासी मुकेश का शनिवार सुबह भद्रावती नदी किनारे अन्तिम संस्कार किया गया। अन्तिम संस्कार में उसके परिजनों सहित कुछ अन्य लोग शामिल रहे।

गौरतलब है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में शुक्रवार तड़के निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को फांसी दी गई थी, जिसमें करौली निवासी मुकेश भी शामिल था। फांसी के बाद दिल्ली में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद मुकेश के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

परिजन रात करीब साढ़े दस बजे मुकेश के शव को लेकर करौली में भद्रावती नदी किनारे स्थित कल्लादह स्थित घर पहुंचे। शनिवार सुबह घर के समीप ही भद्रावती नदी के किनारे पर शव का अन्तिम संस्कार किया गया, जिसमें उसके भाइयों सहित अन्य परिजन व आसपास के लोग भी शामिल हुए।

इस दौरान उसके भाई सुरेश ने अन्तिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की। गौरतलब है कि भद्रावती नदी के किनारे कल्लादह नामक स्थल पर दोषी मुकेश का छप्परपोश-पाटोरपोश घर हैं, जिसके कुछ दूरी पर कुछेक अन्य घर हैं।