
कांवड़ यात्रा में झांकियों ने मोहा मन, गूंजे जयकारे
करौली. शहर में बुधवार को आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों से माहौल धर्ममय हो उठा। इस मौके पर जयकारे गूंज उठे।
इस मौके पर गणपत सर्राफ की बगीची के भोलेनाथ भक्त मंडल की ओर से कांवड़ यात्रा निकाली गई। नाचते-गाते और बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु आगे बढ़े। इससे पहले पांचना पुल से जल भरकर लाया गया और स्टेडियम के समीप स्थित चिंतामणि हनुमान मंदिर स्टेडियम के पास से गाजे-बाजे से शिव पार्वती की झांकियों के साथ कांवड़ यात्रा शुरू हुई। श्रद्धालु नाचते-गाते और जयकारे लगाते हुए मुख्य बाजारों से होते हुए गणपत सर्राफ की बगीची पहुंचे।
बड़ा बाजार में यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान ओमप्रकाश जिंदल भोजनशाला वाले, मदन मोहन जिंदल, पुरुषोत्तम बजाज, पिंकू रेडीमेड, पवन, सोनू लोहिया,अंकित सीए, निजी बस ऑपरेटर्स अध्यक्ष मोहन गर्ग, रामराज सर्राफ, रमेश गोयल, श्याम नाई सहित अन्य मौजूद थे।
कलश यात्रा में गूंजे जयकारे
करौली. यहां हाथीघटा स्थित हनुमान मंदिर में शिव परिवार की स्थापना को लेकर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं। इसके तहत बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। हाथीघटा 132 केवी कॉलोनी से शुरू हुई कलशयात्रा स्टेडियम, हाथीघटा होते हुए मंदिर पहुंची। इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश रख मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। इससे माहौल धर्ममय हो उठा। पंडित आचार्य एमएन तिवाड़ी द्वारा धार्मिक अनुष्ठान कराए जा रहे हैं।
Published on:
18 Aug 2021 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
