
राजस्थान के इस शहर में 15 से होगा रामलीला मंचन,दशहरे पर उदकेगा 61 फीट का रावण
हिण्डौनसिटी. शहर में नगर परिषद की ओर से विजय दशमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस बार दशहरा पर61 फीट ऊंचे रावण के पुलते का दहन होगा। साथ ही 51 और 41 फीट ऊंचे कुम्भकरण और मेघनाद के अतिशबाजी से भरे पुुतले भी दहकेंगे। गत दिवस नगर परिषद कार्यालय में सभापति ब्रजेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में हुई आयोजन समिति की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
सभापति बृजेश जाटव ने बताया कि नगर परिषद की ओर से दशहरा महोत्सव के तहत 15 अक्टूबर से रामलीला मैदान में रामलीला मंचन का आयोजन कराया जाएगा। जिसमें गुप्तेश्वर कलामंडल के सहयोग से बाहर से आए लोक कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन सजीव झांकियां सजाकर राम बारात निकाली जाएगी। नक्कश की देवी मंदिर के पास स्थिति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नम्बर 1 से बैंड बाजों के साथ शुरू होकर राम बारात नंबर एक स्कूल से शुरू होकर नीम का बाजार, सराफा बाजार, कटरा बाजार, डैम्प रोड, शीतला चौराहा, मनीराम पार्क, मोहन नगर, नई मंडी थाना, चौपड़ सर्कल, गौशाला होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। जहां करीब 1 घंटे रंगीन आतिशबाजी की जाएगी। इसके बाद पास स्थित जलसेन के पेटे में रावण,कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा। राम बारात में विभिन्न अखाड़े के सदस्यों द्वारा हैरत अंगेज करतब प्रस्तुत किए जाएंगे। इससे पहले इसी दिन रामलीला मैदान में शाम 6 बजे से 8 तक भजन संध्या होगी। जिसमें विभिन्न देवी देवताओं की झांकी सजाने के साथ हनुमानजी की झांकी विशेष आकर्षण रहेेगी। बैठक में उपसभापति लेखेंद्र चौधरी, आयुक्त प्रेमराज मीना, पार्षद सत्य प्रकाश शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, भगवान सिंह, मुगनी खान के अलावा गुप्तेश्वर कला मंडल के लक्ष्मण शर्मा सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Published on:
07 Oct 2023 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
