अक्षत कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब जगह-जगह हुआ स्वागत मंडरायल. अयोध्या में २२ जनवरी को होने वाली भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यहां उपखंड मुख्यालय पर निकाली अक्षत कलश यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर कस्बे में दोपहर 12 बजे ऑड मोड़ स्थित जगदम्बा मैरिज गार्डन में पंडितों ने विधिवत पूजन कराकर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 1151 महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर शामिल हुई। यात्रा बस स्टेंड, पुलिस थाना, नींदर गेट, झंड़ा चौक, सब्जी मंडी, हनुमान पाड़ा होते आदर्श स्कूल पहुंची। जहां रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मणजी की सजीव झांकी सजाई गई। यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे। यात्रा का समापन कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कर समापन हुआ। इस मौके पर कमेटी के सदस्य राजूसिंह, बृजभूषण शर्मा, रणवीर सिंह, रामनिवास मीणा, नरेश सिंह, चंद्रपालसिंह, मनोज सिंह, मनमोहन शर्मा, आशु चौबे, सतीराम मीणा, सचिन सिंह आदि मौजूद रहे। केप्शन. मंडरायल. अक्षत कलश यात्रा में सजी झांकी।