
17 दिनों बाद खुलेंगे कुडगांव के बाजार
17 दिनों बाद खुलेंगे कुडगांव के बाजार
कोरोना से महिला की मौत से लगा रखा था कफ्र्यू
कुडगांव. कस्बे के समीप रूडी का पुरा निवासी एक महिला की 6 मई को कोरोना से मृत्यु के बाद कस्बे सहित आसपास के गांव-ढाणियों के बंद बाजार निर्धारित समयावधि के लिए शनिवार से खुल सकेंगे।
गौरतलब है कि महिला की जयपुर में कोरोना से मृत्यु होने के बाद से ही कलक्टर करौली द्वारा हॉटस्पॉट, कंटेनमेंट जोन, बफर जोन निर्धारित कर क्षेत्र के 7 किलोमीटर के एरिया में जीरो मोबिलिटी घोषित कर रखी थी। इससे कस्बे के पूरे बाजार सहित आस-पास के गांव मंडावरा, बूढ़ा मंडावरा, गोकलपुर, महमदपुर, जहांगीरपुर, रूडी
डफलपुर, सलेमपुर सहित क्षेत्र के गांवों में आवागमन के साथ व्यापारिक गतिविधियां बंद थी। इस बीच क्षेत्र के 60 जनों के नमूनों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी। 17 दिन गुजरने के बाद अब शनिवार को उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बाजार खोले जाने के आदेश जारी किए हैं। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि सीमित समयवाधि के लिए बाजार खोले जा सकेंगे। इस दौरान मास्क लगाने, सोश्यिल डिस्टेंस आदि की पालना करना अनिवार्य होगा।
दुकानदारों ने दिया ज्ञापन
क्षेत्र में कफ्र्यू के 16 दिन गुजर जाने के बाद शुक्रवार को कस्बे के सभी वर्ग के लोगों तथा दुकानदारों ने कुडगांव थानाधिकारी के समक्ष पहुंचकर कस्बे के बाजार को खुलवाने की मांग की। इस पर थानाधिकारी द्वारा जिला कलेक्टर के आदेश मिलने पर ही बाजार खुलने देने की बात कही। इस दौरान व्यापारियों ने अग्रवाल धर्मशाला में भी बैठक कर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया को भी ज्ञापन सौंप, कफ्र्यू हटवाने की मांग की थी। इस पर जिलाध्यक्ष द्वारा कलेक्टर से बात करने का आश्वासन दिया था। इस बीच कलेक्टर करौली द्वारा आदेश जारी करके क्षेत्र से कफ्र्यू हटा लिया गया।
एक अन्य रिपोर्ट के चलते देरी से हटा कफ्र्यू
उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा, तहसीलदार वीके भारद्वाज एवं चिकित्सालय के
प्रभारी डॉ. अमित उपाध्याय ने बताया कि 13 मई को उदयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे
कस्बे के निवासी एक युवक के कुडग़ांव में आने पर और उसके साथ आई एक अन्य
छात्रा साथी के अजमेर में पॉजिटिव निकलने पर चिकित्सा विभाग द्वारा उसकी जांच रिपोर्ट भिजवाई हुई थी। इसकी रिपोर्ट प्रथम बार में ठीक नहीं मिलने पर दोबारा
उसका सैंपल भेजा गया। दूसरी रिपोर्ट भी शुक्रवार को प्राप्त हुई जो नेगेटिव
थी। इसी के इंतजार के चलते कफ्र्यू में ढिलाई नहीं दी जा रही थी लेकिन जब उसकी
रिपोर्ट नेगेटिव निकली तो पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। साथ ही उपखंड अधिकारी द्वारा जिला कलक्टर को कफ्र्यू हटाने की अनुशंसा करने
पर शुक्रवार को कफ्र्यू हटा दिया गया।
फोटो कैप्शन. कुडगांव अग्रवाल धर्मशाला में बैठक में मौजूद दुकानदार और भाजपा जिलाध्यक्ष।
Published on:
22 May 2020 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
