हिण्डौनसिटी. राजस्थान रोडवेज में वेतन व पेंशन के भुगतान की लेटलतीफी का आलम है। रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को & माह के इंतजार के बाद बुधवार को एक माह की पेंशन की राशि आई है। जबकि रोडवेज कर्मचारी 2 माह से वेतन का इंतजार कर रहे हैं। परिवहन निगम में वेतन व पेंशन के भुगतान की चाल बिगडऩे से रोडवेज के कर्मचारियों व सेवानिवृतों को तंगहाली का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि कर्मचारियों को फरवरी व मार्च माह नहीं मिला है। वहीं सेवानिवृतों तीन में से एक माह की पेंशन राशि ही मिली है। रोडवेजकर्मियों का करीब 2 करोड़ के16 लाख रुपए का वेतन-पेंशन भुगतान लंबित चल रहा है।
कैलादेवी में लक्खी मेले में रोडवेज को यात्रियों को परिवहन से खूब आय हो रही है। वहीं जिले की करौली व हिण्डौन डिपो के कार्यरत कर्मचारियों व सेवानिवृत को समय पर वेतन-पेंशन नहीं मिल रही है। ऐसे में रोडवेजकर्मियों व सेवानिवृतों को तंगहाली मेंं जूझना पड़ रहा है। रोडवेज डिपो सूत्रों के अनुसार जयपुर मुख्यालय से वेतन व पेंशन के लिए डिपो के लिए मदानुसार बजट आवंटित होता है। जिसमें से डिपो प्रबंधन कामिकों और सेवानिवृतों के खातों में भुगतान करते हैं। दो माह पूरे होने के बाद भी रोडवेज डिपो को फरवरी व मार्च माह के वेतन भुगतान के लिए राशि नहीं मिली है। वही तीन माह से लंबित चल रही पेंशन में से जनवरी माह की ही पेंशन देने की राशि मिली है।
हर माह चाहिए एक करोड़ से Óयादा-
ैरोडवेज सूत्रों के अनुसार जिले की करौली व हिण्डौन डिपो में करीब 230 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें अधिकारी, प्रशासनिक अनुभाग, कार्यशाला के अलावा चालक-परिचालक कर्मचारी शामिल हैं। दोनों डिपो के रोडवेजकर्मियों का प्रति माह का वेतन करीब 85 लाख रुपए है। जबकि रोडवेज के 84 सेवानिवृतों को करीब 23 लाख रुपए पेंशन राशि का भुगतान किया जाता है।
नहीं सुधर रहा ढर्रा
रोडवेकर्मियों का कहना कि श्रम कानून के तहत माह की पहली तारीख को वेतन-पेंशन के भुगतान का नियम तय हुुआ है। लेकिन बीते एक वर्ष से तय तिथि को भुगतान नहीं मिल पा रहा है। वेतन पेंशन के भुगतान में हर माह दो से तीन माह का विलम्ब हो रहा है। पेंशन का भुगतान नहीं होने से सेवानिवृतों होली भी तंगी में मनी थी।
इनका कहना है-
तीन माह में से एक महीने के पेंशन के लिए राशि जारी की है। रोडवेज प्रबंधन को कम कम सेवानिृवतों को नियमित पेंशन देने के लिए बजट आरक्षित रखना चाहिए। इसको लेकर आज जयपुर मुख्यालय पर धरना पर धरने मेंं भी शामिल हुए।
पूरणमल शर्मा, सचिव
आरएसआरटीसी रिटायमेंट एम्प्लाइज एसोसिएशन, हिण्डौनसिटी.
रोडवेज मुख्यालय से जनवरी माह की पेंशन राशि मिली है। जिसे डिपो के सेवानिवृतों के बैंक खातों में जमा कराया जा रहा है।
शशि गुप्ता, प्रबंधक(वित्त)
रोडवेज डिपो, हिण्डौनसिटी.