15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नुक्कड़ नाटक से वृक्षों को बचाने का दिया संदेश

गुढ़ाचन्द्रजीपेड़ों को बचाने का संदेश देने के (Message given to save trees from street plays) लिए कस्बे के आदर्श माध्यमिक विद्यालय में वन विभाग की ओर से मंगलवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
नुक्कड़ नाटक से वृक्षों को बचाने का दिया संदेश

नुक्कड़ नाटक से वृक्षों को बचाने का दिया संदेश

गुढ़ाचन्द्रजीपेड़ों को बचाने का संदेश देने के (Message given to save trees from street plays) लिए कस्बे के आदर्श माध्यमिक विद्यालय में वन विभाग की ओर से मंगलवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाबार्ड वित्त पोषित योजना के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वनपाल गजानंद शर्मा व प्रधानाचार्य रामभरोसी प्रजापत, बनवारी गोयल ने मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर वनपाल गजानंद ने कहा कि वृक्ष धरा के श्रृंगार है। वृक्षों से ही हमारा जीवन चल रहा है। इसलिए प्रत्येक आदमी को वर्षभर में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

इसके बाद टोंक जिले के निवाई कस्बे के झिलाय गांव की राजस्थान ग्रामीण विकास एवं उत्थान समिति के कलाकारों ने वन्य जीव संरक्षण, पौधरोपण, वन संरक्षण आदि पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। साथ ही छात्रों को प्रत्येक वर्ष कम से कम १ पौधा लगाने की शपथ दिलाई। इस मौके पर आदर्श विद्यालय समिति सदस्य इंद्रा जागा, प्रधानाध्यापक राजेन्द्र शर्मा, गोपाल शर्मा, मनोहर गुर्जर, हरी माली, बनवारीलाल साहू, बत्तीलाल सैनी आदि मौजूद रहे।


गढ़मोरा. कस्बे में नाबार्ड वित्त पोषित योजना के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आमजन व विद्यार्थियों को वन्यजीवों व वनों को बचाने का संदेश दिया। वनपाल नाका गढ़मोरा प्रभारी दिनेश चक्रधारी एवं फजलु खान वृक्ष पालक मौजूद रहे। लालसर के उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा पाल में राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम हुआ। जिसमें पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया। अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर जोर दिया गया। कलाकारों ने प्रस्तुतियों से सभी को मोह लिया।