scriptविधायक ने कलक्टर से जानी स्थिति। विधायक कोष से दिए 9 लाख | MLA knows the situation with the collector | Patrika News
करौली

विधायक ने कलक्टर से जानी स्थिति। विधायक कोष से दिए 9 लाख

विधायक ने कलक्टर से जानी स्थिति। कोरोना के लिए विधायक कोष से दिए 9 लाखकरौली: क्षेत्रीय विधायक लाखन सिंह ने रविवार को जिला कलक्टर डॉ.मोहनलाल यादव से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने कलक्टर से करौली क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण को रोकने और लॉक डाउन में लोगों के लिए रसद सामग्री के किए जा रहे प्रबंधों को लेकर चर्चा की।

करौलीMar 29, 2020 / 07:47 pm

Surendra

विधायक ने कलक्टर से जानी स्थिति। विधायक कोष से दिए 9 लाख

विधायक ने कलक्टर से जानी स्थिति। विधायक कोष से दिए 9 लाख

विधायक ने कलक्टर से जानी स्थिति। कोरोना के लिए विधायक कोष से दिए 9 लाख
करौली: क्षेत्रीय विधायक लाखन सिंह ने रविवार को जिला कलक्टर डॉ.मोहनलाल यादव से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने कलक्टर से करौली क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण को रोकने और लॉक डाउन में लोगों के लिए रसद सामग्री के किए जा रहे प्रबंधों को लेकर चर्चा की। कलक्टर ने विधायक को अब तक की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही जनप्रतिनिधि होने के नाते उनसे भी सहयोग की अपील की। कलक्टर ने मुख्य समस्या यह बताई कि लॉक डाउन के बावजूद लोग घरों में रहने की बजाय किसी न किसी बहाने से आवाजाही कर रहे हैं। कलक्टर ने विधायक से आग्रहकिया कि वे भी इस बारे में लोगों को समझाइश करें।
इस मुलाकात के दौरान विधायक ने अपने विधायक कोष से 9 लाख रुपए की अभिशंसा कोरोना महामारी के जांच परीक्षण, अन्य आवश्यक चिकित्सकीय संसाधन एवं सामग्री खरीद के लिए की।

Hindi News / Karauli / विधायक ने कलक्टर से जानी स्थिति। विधायक कोष से दिए 9 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो