2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरू गोरखनाथ मंदिर पर सांसद ने फहराई ध्वज पताका

गुरू गोरखनाथ मंदिर पर सांसद ने फहराई ध्वज पताका करौली जिले में श्रीमहावीरजी के समीप कैमला गांव में 12 वर्ष में गुरू गोरखनाथ का मंदिर बनकर तैयार हुआ है। इस मंदिर में स्थापित प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करके इसका विधिवत शुभारम्भ 27 जून को होगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ के आने की उम्मीद है।इससे पहले मंदिर के शुभारम्भ कार्यक्रमों के तहत अलवर सांसद बालक नाथ ने नवनिर्मित मंदिर पर ध्वजा फहराई। ध्वजा फहराने से पहले सांसद ने मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से ध्वज पूजन किया।

2 min read
Google source verification
गुरू गोरखनाथ मंदिर पर सांसद ने फहराई ध्वज पताका

गुरू गोरखनाथ मंदिर पर सांसद ने फहराई ध्वज पताका

गुरू गोरखनाथ मंदिर पर सांसद ने फहराई ध्वज पताका

करौली जिले में श्रीमहावीरजी के समीप कैमला गांव में 12 वर्ष में गुरू गोरखनाथ का मंदिर बनकर तैयार हुआ है। इस मंदिर में स्थापित प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करके इसका विधिवत शुभारम्भ 27 जून को होगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ के आने की उम्मीद है।
इससे पहले रविवार को मंदिर के शुभारम्भ कार्यक्रमों के तहत नाथ सम्प्रदाय की अस्थल पीठ के मंहत और अलवर के सांसद बालक नाथ ने नवनिर्मित मंदिर पर ध्वजा फहराई। ध्वजा फहराने से पहले सांसद ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से ध्वज पूजन किया।

मंदिर श्री गुरु गोरखनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक रमेश नाथ व सह संयोजक पृथ्वी राज योगी ने बताया 27 जून को गुरु गोरखनाथ मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के तहत रविवार को झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद बालकनाथ, हिंगवा आसन के पीठाधीश लक्ष्मण नाथ, करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया थे। महंत बालक नाथ के कैमला आगमन पर आयोजन समिति की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। मंहत ने नवनिर्मित मंदिर परिसर का अवलोकन किया और इसके बाद विधि विधान से पूजन करके मंदिर परिसर में ही ध्वजपूजा करके मंदिर पर झंडारोहण किया।
इस मौके पर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए मंहत बालक नाथ ने कहा कि समय-समय पर नाथ संप्रदाय के योगेश्वर गोरखनाथ ने मानवता को नई पहचान दी। उनका मंदिर निर्माण होने से गांव कैमला की की पहचान स्थापित होगी। ऐसे मंदिर समाज में मानवता का संदेश देते हैं। इस मंदिर स्थापना का मूल उद्देश मानवता के धर्म की स्थापना करना है। सभी मंदिर प्रेरणा का माध्यम होते हैं जिनसे हम धर्म और अधर्म में अंतर करना सीखते हैं।
हमारा देश सदैव मानवता को महत्व देता रहा है। अलवर सांसद ने प्रदेश के वर्तमान हालातों पर जमकर कटाक्ष किया और सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन पत्थरबाजी की घटनाओं के पीछे इनके ही लोगों का हाथ है। करौली में हुए दंगे का भी सांसद ने उल्लेख किया।

सीएम योगी को लाने का करेंगे प्रयास

योगी समाज के आग्रह पर सांसद ने 27 जून को गुरु गोरखनाथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में लेकर आने का प्रयास करने का विश्वास दिलाया। अंत में उन्होंने गुरु गोरखनाथ की कथा से अपना भाषण पूरा किया। धर्म सभा में हजारों लोग उपस्थित थे। इससे पहले नाथ संप्रदाय के अनेक लोगों ने धर्म सभा को संबोधित किया। इस मौके पर करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया, योगी समाज के अध्यक्ष राधेश्याम भारद्वाज , पूर्व विधायक रमेश मीना , सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट राजबहादुर मीना ,भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रजलाल डिकोलिया, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश राजोरिया ,नादौती मंडल अध्यक्ष देवेंद्र राजावत, जिला उपाध्यक्ष सुमरण खटाना भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नादौती थाना अधिकारी बनी सिंह, बाल घाट थाना अधिकारी धर्म सिंह, गढ़मोरा थानाधिकारी रामवीर सिंह शांति-सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद थे।