
हिण्डौनसिटी. महवा रोड स्थित चन्द्रनगर स्थित अपने मामा के घर रह रही एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। इसे लेकर गुरुवार को कोतवाली थाने पर किशोरी के पिता ने तीन युवकों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार बालघाट के मूंडिया गांव निवासी एक जने ने प्राथमिकी में बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री चन्द्रनगर में अपने मामा के घर रह रही थी। आरोप है कि 10 मार्च की रात करीब 11 बजे टोडाभीम थाने के मातासूला गांव निवासी रोहिताश्व उर्फ रोहित योगी, पदमचंद जाटव व लक्खीराम उर्फ लाखनसिंह मीणा आए तथा पुत्री का अपहरण कर ले गए। परिजनों के काफी तलाश के बाद भी किशोरी का सुराग नहीं लगा। इधर पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानप्रकाश नवल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
Published on:
17 Mar 2017 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
