29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Padmavat : तो क्या अब रुक जाएगी सिनेमाघरों की तोड़फोड़? भंसाली द्वारा करणी सेना को यहां दिखा दी गई है फिल्म

पद्मावती व राजपूतों के इतिहास से छेड़छाड के आरोपों पर चला आ रहा विवाद तब अचानक समझौते की ओर मुड़ गया...

less than 1 minute read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

Jan 24, 2018

Karni Sena, padmavati movie

बीते साल से ही रानी पद्मावती पर विवादों में घिरी फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावत अब रिलीज होने की राह पर है।

पद्मावती और राजपूतों के इतिहास से छेड़छाड के आरोपों पर चला आ रहा विवाद मंगलवार को अचानक समझौते की ओर मुड़ गया। करणी सेना व अन्य राजपूत संगठनों से जुड़े लोगों ने नोएडा में भंसाली का आमंत्रण स्वीकारते हुए ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही देख ली। करणी सेना के समर्थकों ने करौली में पत्रिका को बताया कि हमारे पदाधिकारियों ने इस फिल्‍म को अच्‍छी बताया है, लेकिन यदि गलत फैक्ट्स दिखाए गए तो सिनेमाघरों में आग लगा देंगे और भारत बंद भी हो सकता है।

Read also: ‘भंसाली 200 करोड़ ले लें, हम चंदा जुटाकर दे देंगे, मगर मान-मर्यादा से कतईं खिलवाड़ नहीं होने देंगे’


इससे पहले राजस्थान के विभिन्न इलाकों में करणी सेना व आमजन अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरा। हंगामा व तोड़फोड की घटनाएं भी हुईं। मगर अब करणी सेना के प्रवक्ताओं ने कहा है कि उन्हें नोएडा में फिल्‍म दिखाई गई. इसके बाद मीडिएटर की भूमिका निभा रहे सुदर्शन न्‍यूज के सुरेश चवहांके ने कहा कि फिल्‍म में राजपूतों की आपत्तियों को दूर किया गया है। साथ ही अलाउद्दीन खिलजी के साथ पद्मावती का कोई सीन नहीं है।

वहीं, राजपूत करणी सेना, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी शिवराम सिंह फतेहपुर, सोनू सिंह महौली, अन्नू बना, प्रदेश महासचिव करणी सेना अनुराग पाल, पूर्वयुवा मोर्चा अध्यक्ष उत्तम सिंह एवं शिभम सिंह, हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र मुद्गल ने कहा कि कालवी तभी फिल्म पर सहमति देंगे जब वे भी देख लेंगे।

Read also: राजस्थान में इन दिनों सबसे बड़ा है कैमरी जगदीशधाम का मेला, होली अभी दूर लेकिन यहां भजनों की ही बह रहे रंग, डूब रहे श्रद्धालु