
Photo- Patrika
Panchana Dam: करौली जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न इलाकों में रविवार रात झमाझम बारिश का दौर चला। टोडाभीम में सर्वाधिक 116 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि करौली शहर में 52 एमएम और पांचना बांध पर 55 एमएम बारिश हुई। टोडाभीम में साढ़े चार इंच बारिश से क्षेत्र के खेत लबालब हो गए।
जिले का सबसे बड़ा पांचना बांध इस बार आषाढ़ माह में ही लबालब होने के करीब पहुंच गया है। जिले में मानसून की मेहरबानी से बांध में इस बार पानी की खूब आवक हो चुकी है। करौली सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार देर रात हुई तेज बारिश के बाद बांध में पानी की खूब आवक हुई।
इसके चलते सोमवार को बांध का जलस्तर काफी बढ़ गया। जल संसाधन विभाग के अनुसार बांध का जलस्तर 257.90 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है। ऐसे में जल संसाधन विभाग के अभियंता बांध पर नजर बनाए हुए हैं।
विभाग के सहायक अभियंता वीरसिंह जाटव एवं कनिष्ठ अभियंता भवानी सिंह सहित कार्मिक बांध में पानी की हो रही आवक पर नजर बनाए हुए हैं। डाउन स्ट्रीम क्षेत्र के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। आमजन से गंभीर नदी क्षेत्र में नहीं जाने और अपने पशुओं को भी नहीं जाने देने की अपील की गई है। हालांकि दिन में बारिश थमने से पानी की आवक कम पड़ गई।
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ गया है। कुल 258.62 मीटर की भराव क्षमता के मुकाबले गेज 257.90 मीटर पर पहुंच गया है। ऐसे में बांध पर नजर रखी जा रही है।
Published on:
08 Jul 2025 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
