
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को त्योहारी तोहफा दिया है। (फोटो सोर्स : फ्री पिक)
गुढ़ाचंद्रजी। बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से शुरू की गई एकल पुत्री व द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत प्रदेश की होनहार की बेटियों को 11 से 51 हजार रुपए का एक मुफ्त सरकारी वजीफा मिलेगा। बोर्ड ने कट आफ जारी करते हुए 30 मई तक आवेदन मांगे हैं।
योजना के तहत कट आफ में आने वाली बेटियों को 11 से 51 हजार रुपए तक का पुरस्कार मिलता है। बोर्ड ने राज्य स्तर पर उच्च माध्यमिक परीक्षा के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की पुरस्कार राशि 51000 रुपए और माध्यमिक परीक्षा 2024 की पुरस्कार राशि 31 हजार तय की है। जिला स्तर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय कक्षाओं को 11-11 हजार रुपए पुरस्कार राशि दी जाएगी।
छात्राओं को आवेदन करने बोर्ड की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर ए-4 पेपर पर प्रिंट करना होगा। सारे जरूरी कागजात जैसे शपथपत्र, राशन कार्ड, मार्कशीट, बैंक पासबुक की प्रति आदि को संस्था प्रधान से रिमार्क करवाकर आवेदन फार्म को 30 मई से पहले रजिस्टर्ड डाक से सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भेजना होगा।
Updated on:
11 May 2025 02:34 pm
Published on:
11 May 2025 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
