
Karauli News: करौली में भारी बारिश के चलते जिले के सबसे बड़े पांचना बांध (Panchna Bandh News Today) का जलस्तर रविवार को काफी बढ़ गया। जिसके चलते बांध के 6 गेट खोल दिए गए है। इससे पहले शनिवार को पांच गेट खोलकर 16 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी। जिले में जबरदस्त बारिश के कारण सड़कें दरिया बन गई है। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
जिला कलक्टर ने नीलाभ सक्सेना ने भारी बारिश के चलते आमजन से सुरक्षित रहने की अपील की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि 'उच्च जलस्तर के कारण पांचना बांध के खोले गए 6 गेट! नदी के बहाव क्षेत्र से ग्रामवासी रहें दूर, मवेशियों को जाने से भी बचाएं!'
बताते चलें कि जिले में भारी बारिश से पानी की जबरदस्त आवक हुई, इसके चलते जल संसाधन विभाग को पहले तो तीन गेटों को दो फीट तक खोलकर 8 हजार क्यूसेक पानी की निकासी करनी पड़ी, लेकिन इसके बाद भी पानी की आवक बढ़ती रही तो दो और गेट खोलकर कुल पांच गेट खोलकर 16 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी और अब पानी की आवक बढ़ने से एक और गेट खोलकर पानी निकासी की जा रही है।
पांचना बांध (Panchna Bandh Karauli) से अधिक मात्रा में पानी निकासी के चलते अब इस पानी के भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान (घना) अभयारण्य तक पहुंचने की पूरी संभावना जताई जा रही है। बांध में अभी पानी की आवक लगातार जारी है। ऐसे में गेट खोलकर निकासी जारी रहेगी, जिससे पानी के भरतपुर घना अभयारण्य तक पहुंचने की संभावना है।
Published on:
11 Aug 2024 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
