11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान में 5 साल की गारंटी से बनी पांच करोड़ की सड़क 2 साल में टूटी, दो दर्जन गांवों के लोग परेशान

मानसून की बारिश ने सड़कों की हालत इस कदर खराब कर दी है कि वह गारंटी अवधि भी पूरी नहीं कर पाई है। 5 वर्ष की गारंटी अवधि के बजाय दो वर्ष में ही क्षतिग्रस्त हो गई है।

2 min read
Google source verification
road broke in Karauli

क्षतिग्रस्त सड़क। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के करौली के गुढ़ाचंद्रजी ग्रामीण इलाकों में वर्षों से जर्जर सड़कों की हालत इस मानसून की भारी बरसात ने और खराब कर दी है। सड़कों के जख्म भरने के बजाए और गहरे हो गए हैं। जिन पर चलना लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो गया है। दो वर्ष पूर्व 5 करोड़ रुपए की लागत से बनी ढहरिया मोड़ से उजीरना की सड़क का इस बरसात ने दम निकाल दिया है। सड़क पहले से जर्जर हो रही थी, लेकिन अब और खराब हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर सड़क की मरमत हो जाती तो इसकी यह हालत नहीं होती।

गारंटी अवधि भी नहीं की पूरी

मानसून की बारिश ने सड़कों की हालत इस कदर खराब कर दी है कि वह गारंटी अवधि भी पूरी नहीं कर पाई है। 5 वर्ष की गारंटी अवधि के बजाय दो वर्ष में ही क्षतिग्रस्त हो गई है। गड्ढों में पानी भरा हुआ है जो दिखाई नहीं देते। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया। जिससे सड़क गारंटी अवधि से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क बनाने के बाद संवेदक गारंटी अवधि तक इनकी देखरेख नहीं करते। अधिकारी भी मॉनिटरिंग नहीं करते हैं।

दो दर्जन गांवों के लोगों का आवागमन

7 किलोमीटर लंबी सड़क पर चलना मुश्किलों भरा हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से ढहरिया, उजिरना, बालाखेड़ा, अलूदा, सलावद सहित दो दर्जन से भी अधिक गांवों के लोगों का आवागमन होता है। जगह जगह पानी भरा है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

यह वीडियो भी देखें

वाहन चालक चोटिल, राहगीर खा रहे ठोकर

सड़क पर गड्ढों व जलभराव के कारण कंक्रीट बाहर निकल आई है। जिससे वाहन चालक इन पर फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। राहगीरों को ठोकर लग रही है। जलभराव के कारण गड्ढे दिखाई नहीं देते। वाहन चालक इनमें फंसकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़क की मरमत शीघ्र कराकर राहत प्रदान करने की मांग की है।

बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह रहा है। इस कारण क्षतिग्रस्त हो रही है। बारिश बंद होने पर मरमत कराई जाएगी।
के के मीना, अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग।


बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग