अतिक्रमण हटवाने गई एसडीएम के साथ हाथापाई, गाड़ी पर फेंके पत्थर, वीडियो वायरल
ग्राम पंचायत गोरड़ा के ग्राम नांद में कृषि भूमि का व्यावसायिक उपयोग करने की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची एसडीएम सुनीता मीणा के साथ अतिक्रमियों ने अभद्रता की और कुछ महिलाओं ने हाथापाई तक कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
करौली। ग्राम पंचायत गोरड़ा के ग्राम नांद में कृषि भूमि का व्यावसायिक उपयोग करने की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची एसडीएम सुनीता मीणा के साथ अतिक्रमियों ने अभद्रता की और कुछ महिलाओं ने हाथापाई तक कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी घटना पुलिस के सामने होने को गंभीरता से लेते हुए गंगापुरसिटी पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने टोडाभीम थाना अधिकारी दिलीप कुमार वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया तथा ड्यूटी ऑफिसर बनेसिंह को निलंबित कर दिया।
साथ ही पुलिस जाप्ते में शामिल चार पुलिसकर्मियों को 17 सीसीए की चार्जशीट के निर्देश दिए हैं। घटना को लेकर एसडीएम सुनीता मीणा ने पुलिस थाने में एक दर्जन महिला-पुरुषों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, कार पर पथराव करने तथा मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
यह था मामला
पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीना ने बताया कि एसडीएम सुनीता मीना की रिपोर्ट के अनुसार 12 सितंबर को मौका मजिस्ट्रेट दिनेशचंद मीणा नायब तहसीलदार टोडाभीम, पटवारी पारसमणी, भू-अभिलेख निरीक्षक कैलाशचंद जाटव, पटवारी दीपक शर्मा, लोकेश मीणा एवं हैड कांस्टेबल रामअवतार, कांस्टेबल पवन, राजेश व महेश के साथ जेसीबी लेकर ग्राम नांद में खसरा नंबर 517 पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे। लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण अतिक्रमण नहीं हटवाया जा सका। इस पर नायब तहसीलदार ने एसडीएम सुनीता मीना को सूचित किया। जिसके बाद शाम करीब चार बजे एसडीएम सुनीता ग्राम नांद पहुंची।
जहां आरोपी सुग्रीव मीणा पुत्र जगमोहन मीणा निवासी नांद ने मोबाइल के जरिए अपने छोटे भाई खुशीराम मीना व अन्य परिवारजनों को अतिक्रमण नहीं हटाने देने के लिए राजस्व टीम को रोकने के लिए उकसाया। कार्रवाई करने पर एसडीएम के साथ अभद्रता की और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। जमीन पर पटक दिया एवं मारपीट की। राजस्वकर्मियों की टीम से भी हाथापाई की। राजकार्य में बाधा पहुंचाई और सरकारी वाहन बोलेरो पर पत्थर फेंके। नंबर प्लेट भी तोड़कर ले गए। खुशीराम व ऋषिराज एवं अन्य ने वीडियो बनाई एवं सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
एसडीएम ने बताया कि मौके पर मौजूद लोकेश मीणा पटवारी ने अपने मोबाइल से घटना की वीडियो बनाई है। घटना के बाद मानसिक रूप से परेशान होने के कारण दूसरे दिन 13 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई गई। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान महिला पुलिसकर्मी नहीं थी।
इनके खिलाफ मामला दर्ज
एसडीएम ने प्राथमिकी में आरोपी कल्लो पत्नी खुशीराम, नीमो पत्नी मानसिंह, हेमा पत्नी भूरसिंह, प्रेम पत्नी बत्तूलाल, सपना पत्नी लोकेश, हरगल्ली पत्नी रघुवीर, जगमोहन पुत्र भागीरथ, मनोहर पुत्र भागीरथ, खुशीराम पुत्र जगनमोहन, बत्तू पुत्र जौहरी, छोटूराम पुत्र खिलाड़ी व ऋषिराज पुत्र खिलाड़ी मीणा को नामजद किया है।
इनका कहना है
एसडीएम के साथ पुलिस जाप्ते के सामने बदसलूकी हुई थी। मामले में थाना प्रभारी को लाइन हाजिर, ड्यूटी ऑफिसर को निलम्बित किया गया है। साथ ही चार पुलिसकर्मियों को 17 सीसीए नियमों के तहत चार्जशीट दी जाएगी।
सुजीत शंकर, एसपी, गंगापुरसिटी कृषि भूमि पर वाणिज्यिक गतिविधि की जा रही थी। नोटिस के बाद एसडीएम अतिक्रमण हटवाने गई तो लोगों ने बदसलूकी की। पुलिस में एफआइआर दर्ज करवा दी गई है। पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है।
डॉ. गौरव सैनी, जिला कलक्टर, गंगापुरसिटी
Hindi News / Karauli / अतिक्रमण हटवाने गई एसडीएम के साथ हाथापाई, गाड़ी पर फेंके पत्थर, वीडियो वायरल