30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखे विकास काम और परखा बच्चों का ज्ञान

करौली. जिला कलक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने सपोटरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दौलतपुरा के गांव नैनिया की गुवाडी के स्कूल में उद्योगिनी के सहयोग से चल रहे कार्याे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा के बाद जिला कलक्टर ने गांव में नरेगा कार्य स्वीकृत करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करने, शौचालयों का निर्माण करवाने, प्रत्येक माह की 5 व 20 तारीख को ग्राम पंचायत स्तर पर पेंशन से संबंधित शिविर लगानेे, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने से संबंधित अधिकारियों को न

2 min read
Google source verification
देखे विकास काम और परखा बच्चों का ज्ञान

देखे विकास काम और परखा बच्चों का ज्ञान


करौली. जिला कलक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने सपोटरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दौलतपुरा के गांव नैनिया की गुवाडी के स्कूल में उद्योगिनी के सहयोग से चल रहे कार्याे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा के बाद जिला कलक्टर ने गांव में नरेगा कार्य स्वीकृत करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करने, शौचालयों का निर्माण करवाने, प्रत्येक माह की 5 व 20 तारीख को ग्राम पंचायत स्तर पर पेंशन से संबंधित शिविर लगानेे, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उद्योगिनी के सलाहकार अरुण जिंदल ने बताया कि ग्राम पंचायत दौलतपुरा, आडा डूंगर एवं निभेरा पंचायत के दस गांवों में एचडीएफसी बैंक फाउण्डेशन के सहयोग से ग्रामीण विकास के कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि इसके तहत विद्यालयों व आंगनबाडी केन्द्रों का पुनर्निर्माण व मरम्मत, रंग-रोगन, नैनियां की गुवाडी में पेयजल के लिए पाइप लाइन व टंकी निर्माण, वर्मी कमपोस्ट, स्ट्रीट सोलर लाईट रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए 4 बड़ी पोखर एनिकटों की मरम्मत, आजीविका विकास के लिए बकरी पालन को प्रोत्साहन, ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में पुस्तकालय, खेल सामग्री तथा अलमीरा तथा आंगनबाडी केन्द्रों पर ब्लड प्रेशर व वजन मापने की मशीन उपलब्ध कराई जा रही है। निरीक्षण में जिला कलक्टर ने कक्षा 8 के छात्र छात्राओं से अंग्रेजी विषय के सवाल, राज्यपाल, सरपंच आदि के नाम सहित अन्य प्रश्न पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता की जांच भी की। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र व गांव के बांध का भी निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में विकास अधिकारी मेघराम मीना, सरपंच, सचिव सरीता मीना सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
करौली केएल २७०२सीसी- सपोटरा पंचायत समिति में डांग क्षेत्र के गांव नैनिया की गुआडी में विद्यालय का निरीक्षण करते कलक्टर।