13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कालीसिल बांध में डूबने से युवक की मौत

सपोटरा ञ्च पत्रिका. कालीसिल बांध में डूबने रविवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक लवकुश (१८) पुत्र भरतलाल मीना निवासी जखोदा है। लवकुश कक्षा बारह में अध्ययनरत था। वहीं इकलौटा पुत्र था।

less than 1 minute read
Google source verification
karauli

कालीसिल बांध में डूबने से युवक की मौत

सपोटरा ञ्च पत्रिका. कालीसिल बांध में डूबने रविवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक लवकुश (१८) पुत्र भरतलाल मीना निवासी जखोदा है। लवकुश कक्षा बारह में अध्ययनरत था। वहीं इकलौटा पुत्र था। कालीसिल बांध में बाजना के पास लवकुश मीना अपने दोस्तोंं के साथ नाव में बैठकर भ्रमण कर रहा था। इस दौरान वह नाव से पानी में गिर गया। उसे तैरना नहीं आता था। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए। सपोटरा पुलिस के एसआई भवानीसिंह ने बताया कि मृतक को सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। परिजन शव को जखौदा ले गए। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कालीसिल बांध में बाजना के पास लवकुश मीना अपने दोस्तोंं के साथ नाव में बैठकर भ्रमण कर रहा था। इस दौरान वह नाव से पानी में गिर गया। उसे तैरना नहीं आता था। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए। सपोटरा पुलिस के एसआई भवानीसिंह ने बताया कि मृतक को सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। परिजन शव को जखौदा ले गए। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग