
कालीसिल बांध में डूबने से युवक की मौत
सपोटरा ञ्च पत्रिका. कालीसिल बांध में डूबने रविवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक लवकुश (१८) पुत्र भरतलाल मीना निवासी जखोदा है। लवकुश कक्षा बारह में अध्ययनरत था। वहीं इकलौटा पुत्र था। कालीसिल बांध में बाजना के पास लवकुश मीना अपने दोस्तोंं के साथ नाव में बैठकर भ्रमण कर रहा था। इस दौरान वह नाव से पानी में गिर गया। उसे तैरना नहीं आता था। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए। सपोटरा पुलिस के एसआई भवानीसिंह ने बताया कि मृतक को सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। परिजन शव को जखौदा ले गए। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कालीसिल बांध में बाजना के पास लवकुश मीना अपने दोस्तोंं के साथ नाव में बैठकर भ्रमण कर रहा था। इस दौरान वह नाव से पानी में गिर गया। उसे तैरना नहीं आता था। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए। सपोटरा पुलिस के एसआई भवानीसिंह ने बताया कि मृतक को सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। परिजन शव को जखौदा ले गए। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
19 Nov 2018 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
