30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

फाइनल में पहुंची सौरभ टीटी कॉलेज और क्रिएटिव कॉलेज की टीम

The team of Saurabh TT College and Creative College reached the finalफाइनल में पहुंची सौरभ टीटी कॉलेज और क्रिएटिव कॉलेज की टीममहिला वर्ग के हुए सेमीफाइनल मैच

Google source verification

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता

हिण्डौनसिटी. समीप के गांव खेड़ा स्थित सौरभ एजुकेशन कैंपस में चल रही कोटा विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को महिला वर्ग के सेमीफाइनल मैच हुए। रोमांचक मैचों में जीत दर्ज कर सौरभ टीटी कॉलेज खेड़ा व गंगापुरसिटी के क्रिएटिव कॉलेज की टीम फाइनल में पहुंची हैं।
प्रतियोगिता सचिव प्रियाकांत बेनीवाल एवं मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि पहला सेमीफाइनल सौरभ टीटी कॉलेज खेड़ा और कॉमर्स कॉलेज कोटा के बीच खेला गया। जिसमें कॉमर्स कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 52 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सौरभ टीटी कॉलेज खेड़ा की टीम ने 7 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच आट्र्स कॉलेज कोटा व क्रिएटिव कॉलेज गंगापुर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें गंगापुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 78 रन बनाए। जिसमें काजल शर्मा ने 4 चौकों की मदद से 20 रन की भागीदारी निभाई। जवाब में उतरी कोटा आट्र्स कॉलेज की टीम निर्धारित 10 ओवर में केवल 35 रन बना पाई। सेमी फाइनल मैच में क्रिएटिव महाविद्यालय गंगापुर की टीम ने 43 रन विजयी रही। महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा व क्रिएटिव कॉलेज गंगापुर के बीच खेला जाएगा। मैचों के दौरान अनिल भारद्वाज ,सुनील मीणा, देवी सहाय शर्मा, महेंद्र शर्मा विजय बेनीवाल निर्णायक रहे। इससे पूर्व कैंपस के निदेशक ज्वाला सिंह, शिवकेश मीना, आशीष यादव, भूपेंद्र यादव और प्राचार्य डॉ.सीएस चौधरी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैचों की शुरूआत कराई।