29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीमहावीरजी के रेलवे स्टेशन के नाम में हुआ ये बदलाव

- श्रीमहाबीरजी रेलवे स्टेशन का नाम अब हुआ 'श्रीमहावीरजी'- रेलवे, केंद्रीय गृह मंत्रालय की सहमति के बार सरकार ने जारी की संशोधन की अधिसूचना

less than 1 minute read
Google source verification
श्रीमहावीरजी के रेलवे स्टेशन के नाम में हुआ ये बदलाव

श्रीमहावीरजी के रेलवे स्टेशन के नाम में हुआ ये बदलाव


श्रीमहावीरजी.
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी के रेलवे स्टेशन के नाम में चली आ रही त्रुटि मेें रेलवे ने दशकों बाद सुधार कर दिया। इसके लिए रेलवे स्टेशन का नाम श्रीमहाबीरजी से श्रीमहावीरजी करने की अधिसूचना जारी की है।
रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमारपाल ने बताया कि जैन धर्मावलंबियों द्वारा लंबे समय से रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन की मांग की जा रही थी। इस संबंध में लोगों ने पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी आग्रह किया था। कलक्टर करौली, रेलवे बोर्ड एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सहमति के बाद अवर सचिव, केंद्रीय गृह मंत्रालय की सहमति से राज्य सरकार सामान्य प्रशासन विभाग ने 14 जुलाई को रेलवे स्टेशन का नाम देवनागरी लिपी व अंग्रेजी में भी त्रुटि के शुद्धीकरण करने की अधिसूचना जारी कर दी।


गोमती आश्रम में गुरुपूर्णिमा आज
हिण्डौनसिटी. नक्कस की देवी मंदिर के पास स्थित गोमती आश्रम में शनिवार को गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान शिष्यों द्वारा ब्रह्मलीन संत गोमती दास की प्रतिमा के समक्ष चरण पूजा की जाएगी। गुरु पूजा पर्व की तैयारी में शुक्रवार को संत आश्रम को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया।
गोमती धाम के सेवादार अंचल पाठक ने बतया कि शनिवार सुबह ५.१५ बजे मंगला आरती के साथ से गुरु चरण पूजा शुरू होगी। चरण पादुका पूजा के बाद दोपहर में संत प्रतिमा की महाआरती की जाएगी।

ध्रुवघटा में आज मनेगी गुरुपूर्णिमा-
हिण्डौनसिटी. दुर्गम डांग क्षेत्र में स्थित धु्रवघटा आश्रम पर शनिवार को गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा। आयोजन समिति के बहादुसिंह ताली ने बताया कि कार्यक्रम में शिष्यों द्वारा संत हरेेंंद्रानंद सरस्वती की चरण पूजा की जाएगी।