31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

होली पर बाइकें टकराने से चाचा-भतीजे सहित तीन की मौत, इधर धुलेंडी पर कुए में मिली लाश

Three including uncle-nephew died due to collision of bikes on Holi, here the dead body was found in the well at Dhulendi बयाना मार्ग पर एकोरासी मोड़ पर हुई दुर्घटना

Google source verification

हिण्डौनसिटी. होली के त्योहार पर सोमवार देर शाम बयाना मार्ग पर एकोराशी गांव के मोड़ के पास दो बाइकों के टकराने से चाचा-भतीजे सहित तीन जनों की मौत हो गई। बालघाट थाना क्षेत्र गांव फौजीपुरा निवासी राहुल जाटव व महेंद्र जाटव बयाना की ओर एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे। वहीं कारवाड़ी गांव निवासी पिंटृू गुर्जर शादी के10 दिन बाद आए होली के त्योहार पर ससुराल गांव कांदरौली जा रहा था। तेज रफ्तार में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल महेंद्र ने जयपुर में उपचार दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने जिला चिकित्सालय में धूलेंडी के दिन मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिए।
नईमंडी थाना के उपनिरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि परिजनों के अनुसार फौजीपुरा गांव निवासी महेंद्र जाटव (40) पुत्र नत्थी जाटव अपने भतीजे राहुल जाटव (17) मुकेश जाटव के साथ बाइक पर बयाना क्षेत्र के एक गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे। इस दौरान दौरान एकोरासी मोड़ के पास आधी सड़क पर लगे प्लास्टिक स्पीड ब्रेकर से बचाने के दौरान के तेज गति में बाइकें आमने सामने टकरा गई। इससे गांव फौजीपुरा निवासी राहुल जाटव व सामने से आए बाइक सवार बयाना क्षेत्र के कारवाड़ी गांव निवासी पिंटू गुर्जर (22) पुत्र रामसहाय गुर्जर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि राहुल का चाचा महेंद्र गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सूरौठ थाना पुलिस दोनों मृतक व एक घायल लेकर राजकीय चिकित्सालय आई। जहां चिकित्सकों द्वारा राहुल व पिंटू को मृत घोषित करने पर शवों को मोर्चरी में रखबया। वहीं फौजीपुरा के परिजनों के आने पर महेंद्र को जयपुर रैफर कर दिया। जहां एसएमएस में उपचार के दौरान देर रात उसने भी दम तोड़ दिया। धूलेंडी के दिन कारवाडी में एक व फौजीपुरा में दो शव पहुंचने से मृतकों के घर कोहराम मच गया। गांव में शोक छाने से होली के त्योहार की खुशियां काफूर हो गईं। पोस्टमार्टम के दौरान सूरौठ, नई मंडी व सदर थाना पुलिस मौजूद रही।

पति की मौत के बाद मां था इकलौता सहारा-
परिजनों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत राहुल जाटव अपनी मां को इकलौता सहारा था। उसके पिता मुकेश जाटव की करीब 5 वर्ष पहले सिलिकोसिस बीमारी से मौत हो गई थी। इकलौते बेटे की मौत की सूचना देर रात चिकित्सालय पहुंची मां बिलख पड़ी। परिजनों से उसे संभालते हुए चाचा महेेंद्र को जयपुर पहुंचवाया। के महेंद्र मजदूरी कर पारिवार को पाल रहा था।

10 दिन पहले हुआ था विवाह-
दुर्घटना की सूचान पर देर रात चिकित्सालय पहुंचे परिजनों ने बताया के पिंटू का 10 दिन पहले 22 फरवरी को विवाह हुआ था। क्षेत्रीय रिवाज के अनुसर के उसकी पत्नी होली पर पीहर कांदरौली गई हुई थी। वह भी के शादी के बाद आई पहली होली को मनाने के ससुराल जा रहा था। कि रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। हाथों की मेहंदी के रंगत हल्की पडऩे से पहले बेटे की मौत और नवविवाहिता की मांग उजडऩे से दोनों पक्षों के परिजनों फफक पड़े।

…इधर धूलेंडी पर सूखे कुए में मिला शव

दूसरे दिन भी शव की नहीं हुई शिनाख्त

हिण्डौनसिटी. होली के दूूसरे दिन मंगलवार को धूलेंड़ी पर दोपहर में सूरौठ थाना क्षेत्र के हाडौली गांव में सूखे कुए में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवा राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखबाया है। बुधवार को दूसरे दिन भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव करीब 10-15 दिन पुराना बताया गया है।
थाना प्रभारी शरीफ अली ने बताया कि मंगलवार को होली खेलने के दौरान लोगों कोजगर मार्ग स्थित एक खेत में सूखे कुएं से दुर्गंन्ध आई थी। कुए में झांक कर देखने पर तली में एक व्यक्ति पड़ा नजर आया। जिसकी लोगों ने पुलिस को सूचना दी। त्योहार के दिन कुए में शव मिलने की खबर पर डीएसपी किशोरीलाल भी मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने 30 फीट गहरे कुए से शव को बाहर निकलवा राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखबाया। साथ ही मृतक के हुलिया और पहने हुए कपड़ों के आधार पर पहचान के लिए आस पास के गांवों में सूचना दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के कपड़े काली टीशर्ट व काले रंग की पेंट है।