27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

No video available

ट्रेक पर तीन घंटे नहीं चलीं ट्रेन, एफओबी व फ्लाइओवर की डालीं गर्डर

हिण्डौनसिटी.दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग पर श्रीमहावीरजी-फतेहसिंहपुरा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को तीन घंटे ट्रेनें नहीं चलीं। रेलवे की ओर से निर्माण और मेंटिनेंस कार्य के दो घंटा 50 मिनट के मेगा ब्लॉक में रेलवे स्टेशन पर 12 मीटर चौड़े एफओबी और झारेड़ा रोड रेल फाटक पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए गर्डर डाले गए। टे्रनों की आवाजाही बंंद होने से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही। शाम करीब 4 बजे ट्रेनों संचालन होने से यात्री गंतव्य को रवाना हुए।

Google source verification

हिण्डौनसिटी.दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग पर श्रीमहावीरजी-फतेहसिंहपुरा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को तीन घंटे ट्रेनें नहीं चलीं। रेलवे की ओर से निर्माण और मेंटिनेंस कार्य के दो घंटा 50 मिनट के मेगा ब्लॉक में रेलवे स्टेशन पर 12 मीटर चौड़े एफओबी और झारेड़ा रोड रेल फाटक पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए गर्डर डाले गए। टे्रनों की आवाजाही बंंद होने से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही। शाम करीब 4 बजे ट्रेनों संचालन होने से यात्री गंतव्य को रवाना हुए।
रेलवे सूत्रों के अनुसार अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में रेलवे स्टेशन पर 9 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे फुटओवर ब्रिज व झारेड़ा रोड रेल फाटक पर डेढ़ वर्ष से निर्माणाधीन फ्लाई ओवर गर्डर डालने के लिए दोपहर में 12 बजकर 50 मिनट से शाम 3 बजकर 40 मिनट तक मेगा ब्लॉक दिया गया। दोपहर में आगरा की ओर से अबध एक्सप्रेस व श्रीमहावीरजी की ओर से राजधानी एक्सप्रेस की निकासी के बाद दोनों स्थानोंं पर रेलवे ट्रेक के ऊपर से 500 टन क्षमता की के्रनों से पिलरों पर गर्डर डालने का कार्य शुरू हुआ गया। 2 घंटा 50 मिनट की अवधि में रेलवे के ब्रिज विभाग के एक्सईएन बीपी मीणा व एसएसई पीयूष धाकड़ सहित सीपीआई, टीआई, डिप्टी सीई व अन्य अधिकारियों कर निगरानी में रेलवे स्टेशन के एफओबी पर 3 गर्डर व फ्लाईओवर पर 4 गर्डर डाली जा सकी। इस दौरान रेलवे के गंगापुरसिटी अस्पताल की मेडिकल टीम सहित विद्युत, टीआरडी, यातायात, सिग्नल आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मेगा ब्लॉक प्रतिदिन तय अवधि में 12 मार्च तक रहेगा। जिसमेंं शेष कार्य किया जाएगा। गौरतलब है कि एफओबी पर 11 व फ्लाई ओवर पर 6 गर्डर डाली जानी हैं।
आरपीएफ ने बनाया यात्री सुरक्षा घेरा-
रेलवे स्टेशन पर एफओपी के गर्डर डालने के दौरान आरपीएफ ने सुरक्षा घेरा बना कर यात्रियों को दूर रखा। मेगा ब्लॉक के कारण कोटा-आगरा पैंसेजर व जयपुर -बयाना ट्रेन के निकटतम स्टेशन पर रोके जाने से यात्रियों को करीब चार घंटे इंंतजार करना पड़ा। ऐसे में स्टेशन के वेटिंग एरिया में रिबन फैंसिंग कर यात्रियों को प्लेटफार्म पर आने से रोका गया। शाम करीब 3.55 बजे अप लाइन पर जनशताब्दी व 4.15 बजे डाउन लाइन पर अबध एक्सप्रेस से ट्रेनों की यथावत आवाजाही शुरू हुई।