
कीचड़ से आवागमन में परेशानी
गोठरा. ग्राम पंचायत बूकना के धूलवास गांव में मुख्य सड़क पर कीचड़ से हालत खराब है।लोगों का कहना है कि कई बार पंचायत प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद सफाई नहीं कराई है। नालियों के अभाव में पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर भर जाता है, जो कुछ समय बाद कीचड़ का रूप ले लेता है।
कीचड़ से होकर गुजरने वाले वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। धूलवास के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मुख्य सड़क मार्ग व नहर के रास्ते में कीचड़ से ग्रामीणों में रोष है। गंदगी में मक्खी मच्छर पनप रहे हैं, जिससे लोग मौसमी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्र की जर्जर सड़कें भी जलभराव के कारण कीचड़ को बढ़ावा दे रही है।
अतिक्रमण पसार रहा पांव
बूकना धूलवास सड़क मार्ग पर कई लोगों ने जगह-जगह पत्थर, बजरी व अन्य सामान डालकर अतिक्रमण कर रखा है।जिससे मार्ग संकरा हो गया है। लोगों को आवागमन में दिक्कत आती है। रास्ते पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस रास्ते से दिनभर ओवरलोड बजरी भरे वाहन गुजरते रहते हैं। बूकना-सपोटरा सड़क मार्ग पर ओवरलोड वाहनों से हादसे का अंदेशा रहता है। ओवरलोड से सड़कें टूट रही है।
Published on:
18 Oct 2019 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
