
करौली। सपोटरा उपखंड क्षेत्र के निमोदा रेलवे स्टेशन के समीप माडा मीना फाटक पर मंगलवार रात दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या मान रही है।
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि हादसे से दो घंटे पहले एक युवक ने सोशल साइट पर अश्लील वीडियो क्लिप और दूसरे ने सेड़ सोंग पोस्ट किया था। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर विभिन्न पहलुओं के आधार पर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
मृतक गज्जू पुरा निवासी रिन्कू (28) पुत्र हारया मीना व पटपरी गांव निवासी शेरसिंह (27) पुत्र बाबूलाल मीना है। । पुलिस के अनुसार रिन्कू व शेरसिंह मोटरसाईकिल से सपोटरा जाने की बात कहकर शाम को घर से निकले थे। रात करीब आठ बजे तक घर नहीं पहुचने पर परिजनों ने फोन किया, लेकिन दोनों के फोन बंद मिले। बुधवार सुबह दोनों युवकों के शव निमोदा स्टेशन के समीप मीना माडा रेल्वे फाटक पर पड़े होने की सूचना मिली।
जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों को बुलवाकर कर शिनाख्त कराई गई। पुलिस ने नारौली डांग के चिकित्सकों को मौके पर बुलवा कर पोस्टमार्टम कराया तथा इसके बाद दोनो शव परिजनो को सौंप दिए।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच में घटना को आत्महत्या माना है। युवकों के सोशल मीडिया अंकाउंट की जांच में पता चला कि एक की आईडी पर दर्दभरे गाने की स्टोरी लगी हुई थी, जबकि दूसरे की आईडी पर अश्लील विडियो की क्लिप की रील अपलोड की हुई थी, जो घटना से करीब दो घंटे पहले ही पोस्ट की गईं थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इनका कहना है
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन फिर भी पुलिस विभिन्न पहलुओं के आधार पर मामले की तफ्तीश कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
धारासिंह मीना, थानाधिकारी, सपोटरा
Published on:
24 May 2023 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
