28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

VIDEO: चंबल किनारे से दो ट्रॉली कीमती इमारती लकड़ी बरामद तस्करी के आरोपियों की तलाश जारी

करणपुर. पुलिस ने चंबल नदी के किनारे से दो ट्रॉली कीमती इमारती लकड़ी बरामद की है। नदी के किनारे पर किसी अज्ञात ने लकड़ी क तस्करी के लिए ढेर लगा रखा था। जिसको मध्यप्रदेश की ओर ले जाने की तैयारी थी, लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच तस्करों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। जिसके बाद पुलिस लकडिय़ों को ट्रॉली में भरकर थाने ले आई। थानाधिकारी लाल बहादुर मीना ने बताया कि चंबल नदी के डाबर कैमोखरी घाट के रास्ते से चबेनी इमारती लकड़ी की मध्यप्रदेश की तरफ तस्करी की सूचना मिली थी। वहां पहु

Google source verification

चंबल किनारे से दो ट्रॉली कीमती इमारती लकड़ी बरामद
करणपुर. पुलिस ने चंबल नदी के किनारे से दो ट्रॉली कीमती इमारती लकड़ी बरामद की है। नदी के किनारे पर किसी अज्ञात ने लकड़ी क तस्करी के लिए ढेर लगा रखा था। जिसको मध्यप्रदेश की ओर ले जाने की तैयारी थी, लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच तस्करों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। जिसके बाद पुलिस लकडिय़ों को ट्रॉली में भरकर थाने ले आई। थानाधिकारी लाल बहादुर मीना ने बताया कि चंबल नदी के डाबर कैमोखरी घाट के रास्ते से चबेनी इमारती लकड़ी की मध्यप्रदेश की तरफ तस्करी की सूचना मिली थी। वहां पहुंच देखा की लकड़ी का ढेर लगा हुआ था। इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की तो लकड़ी किसकी है इसके बारे में सभी ने अनभिज्ञता जताई। जिसके लकडिय़ों को ट्रॉली में भरकर थाने ने आए। पुलिस इसके तस्करों की तलाश कर रही है।