30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

गंभीर नदी में बाइक सहित बहे दो युवक,जुटी रही एसडीआरएफ, नहीं लगा सुराग

हिण्डौनसिटी. हिण्डौन-गंगापुर मार्ग पर बुधवार को कटकड़ गांव की कॉजवे पुलिया पर गंभीर नदी के तेज बहाव में बाइक सवार दो युवक बह गए। यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर गंगापुर से हिण्डौन की ओर आ रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने एसडीआरएफ […]

Google source verification

हिण्डौनसिटी. हिण्डौन-गंगापुर मार्ग पर बुधवार को कटकड़ गांव की कॉजवे पुलिया पर गंभीर नदी के तेज बहाव में बाइक सवार दो युवक बह गए। यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर गंगापुर से हिण्डौन की ओर आ रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुला कर युवकों की तलाश शुरू कराई। देर शाम तक उनका कोई सुराग नहींं लगा। बाइक के बहने से पहचान भी नहीं हो सकी है।
सदर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को पांचना बांध के गेट खोलकर जल निकासी करने से गंभीर नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ था। गंगापुरसिटी-हिण्डौन मार्ग की कॉजवे पुलिया पर रात से ही बहाव बढ़ गया। ऐसे में पुलिसकर्मी तैनात कर व सडक़ पर मिट्टी डाल कर आवागमन रोका हुआ था। इस बीच अपराह्न करीब 3.30 बजे गंगापुरसिटी की ओर से आए बाइक सवार दो युवक कॉजवे पर पानी में पहुंच गए। दूसरी ओर निकलने के प्रयास में बीच कॉजवे पर बहाव के साथ बाइक युवकों सहित नदी में जा गिरी। इस दौरान लोग बचाने आगे आए, लेकिन तेज बहाव की वजह से सीमित प्रयास ही कर सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। नदी क्षेत्र में डेढ़ किलोमीटर तक कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद भी बाइक और युवकों का सुराग नहीं लग सका। थाना अधिकारी ने बताया कि मौके पर काफी भीड़ जमा रही, लेकिन नदी में बहे बाइक सवारों की पहचान नहीं की जा सकी है।