
इस गांव में सीएए के समर्थन में ग्रामीणों ने निकाली रैली
पटोंदा. पटोंदा व कजानीपुर गांव के ग्रामीणों ने नागरिकता संशोधन कानून CAA व राष्ट्रीय नागरिकता पंजीयन रजिस्टर NRC के समर्थन में ग्रामीणों ने दुकानें बंद रखा रैली निकाली। हाथ में तिरंगा झंडा व पोस्टर-बैनर लिए चल रहे ग्रामीणों ने सीएए व एनआरसी के समर्थन में नारे लगाए।
भारत माता के जयघोष के साथ रैली राजीव गांधी सेवा केंद्र से आरम्भ होकर गांव के मुख्य रास्ते, हनुमानजी मन्दिर, मुख्य बाजार, पुराना पंचायत भवन के पास से निकल बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बजरिया ,इन्द्रा कॉलोनी होकर वापस आईटी केंद्र पहुंंची।
जहां वक्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संबंधी सीएए व एनआरसी काननू के बारे में बताया। रैली के संयोजक मनीष शर्मा, युवा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र नाहरवाल, महेश जैन, जयसिंह ने बताया बताया कि कानून से नागरिकता छिनने का भ्रम फै लाया जा रहा है। जबकि इस कानून से पड़ोसी तीन देशों में धार्मिक रूप से प्रताडि़त अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाएगी।
रैली में पटौदा, कजानीपुर, खेड़ीचांदला, सनेट आदि गांवो के सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मलित हुए । रैली का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। रैली में ओमप्रकाश, भीम सिंह, सत्यवीर, गोविंद, भगवान सिंह चंद्रभान, मनीष शर्मा, बॉबी जैन, विनोद जैन, अंकुर, रवि सोनी, गजेंद्र सिंह, सतपाल सहित करीब आधा दर्जन गांवों के लोग शामिल हुए।
Published on:
02 Feb 2020 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
