कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम, 97 किलो की नाल उठाकर किया रोमांचित करौली. 12 गांव अथाई कमेटी की ओर से यहां मेला मैदान में नाल दंगल का आयोजन हुआ। इस मौके पर पहलवानों ने नाल उठाकर दमखम दिखाया। कमेटी सदस्य देवेंद्र गुर्जर ने बताया कि दंगल आयोजन की सूचना पूर्व में पहलवानों को दी गई थी। देर शाम तक आयोजित दंगल में चार राज्यों के सैंकड़ों पहलवानों ने भाग लिया और दमखम दिखाया। दंगल में 97 किलोग्राम वजन की नाल 6 पहलवानों ने उठाई वहीं 120 किग्रा की नाल को कोई भी पहलवान नहीं उठा सका। आयोजन को लेकर कमेटी की ओर से पहलवानों और आगंतुकों के लिए छाया और पानी के माकूल प्रबंध किए गए थे। दंगल प्रतियोगिता अलग-अलग भार वर्गों में हुई। 62 किग्रा की नाल 44 पहलवानों ने, 80 किग्रा 17 पहलवान, 93 किग्रा 6 तथा 97 किग्रा की नाल 6 पहलवानों ने उठाई। वहीं अंतिम और निर्णायक 120 किलोग्राम वजनी नाल कोई भी पहलवान नहीं उठा पाया। ऐसे में 97 किलोग्राम वजन की नाल उठाने वाले 6 पहलवानों को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने राजस्थान सहित उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली आदि स्थानों के पहलवान पहुंचे। वहीं प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के गांवों व दूरदराज से सैकड़ों लोग पहुंचे। स्थिति यह रही कि प्रतियोगिता स्थल के अलावा लोग अपने-अपने वाहनों और ऊंचाई वाले स्थानों पर पहुंचे और दंगल देखने का लुत्फ उठाया। प्रतियोगिता के बाद कमेटी अध्यक्ष पुरुषोत्तम ङ्क्षसह गुर्जर, कैलाश गुर्जर, ङ्क्षशभूराम, भरोसी, कमल पटेल, पुष्पेंद्र, ज्ञान ङ्क्षसह आदि ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। करसाई. कोटा करमपुर गांव में ग्रामीणों के सहयोग से पार्वती कुंडा पर कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। कमेटी के भंवरङ्क्षसह माल ने बताया कि जिसमें सैकड़ों पहलवानों ने जोर अजमाईश की। आखिरी कुश्ती कोटा गांव के समंदर पहलवान एवं रघुवंशी के उमेश के बीच बराबरी पर रही। कमेटी की ओर से दोनों पहलवानों को संयुक्त विजेता मानते हुए ईनाम की राशि संयुक्त रूप से वितरित कर स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। इससे पूर्व कुश्ती दंगल कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच रमजी माली ने रिबिन काटकर की। पंच-पटेल एवं कमेटी के सदस्यों ने 10 रुपए से कुश्ती की शुरुआत करवाई। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि दंगल में करीब 100 कुश्ती करवाई गई। जिसमें सुपर कुश्ती 2100 रुपए की करवाई। जिसमे समंदर पहलवान एवं रघुवंशी के उमेश पहलवान बराबर रहे। सरपंच रमजी माली ने दोनों को इनामी राशि सौंपी। रेफरी की भूमिका हरि जोगी ने निभाई। कुश्ती में पहलवानों ने दिखाए दांवपेच कुडग़ांव. ग्राम पंचायत महमदपुर के गांव मंडावर के ग्राम सेवा सहकारी समिति मैदान में ग्राम पंचायत की ओर से कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में करौली, गंगापुर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर एवं अन्य जिले एवं राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया। इससे पहले ग्राम पंचायत एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने दंगल की शुरुआत की। आयोजन समिति के सदस्यों ने दंगल को प्रेम एवं भाईचारे का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि दंगल हमारी संस्कृतिक का प्रतीक है। दंगल में 100 से अधिक कुश्ती लडी गई। इस अवसर पर पहलवानों ने जोर आजमाइश कर कुश्ती में दमखम दिखाया। आयोजन समिति की ओर से विजेता पहलवानों का सम्मा किया गया। आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्राम पंचायत सरपंच गुल्लो देवी ने बताया आखिरी कुश्ती 4100 रुपए की दिल्ली के राम एवं राजन पहलवान हाथरस के बीच लड़ी गई जो बराबर रही। इस मौके पर गोटेरी मीणा, जन्मेस मीणा, शिवजी, रामनिवास मीणा खेमचंद मीणा आदि मौजूद रहे।