
युवक घेरकर मारी गोली, सात किलोमीटर भागकर बचाई जान
हिण्डौनसिटी. समीप के भोपुर-बहादुरपुर गांव में बुधवार दोपहर रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक को घेरकर पैर में गोली मार दी। किसी प्रकार युवक वहां से भाग निकला और सात किलोमीटर दूर खेडीशीश गांव में बहन के घर पहुंच जान बचाई। रिश्तेदारों ने उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। बालघाट थाना पुलिस ने चिकित्सालय पहुंच घायल की स्थिति देखी, लेकिन अचेतावस्था में होने की वजह से बयान दर्ज नहीं हो सके।
ड्यूटी चिकित्सक डॉ. ओपी मीणा व डॉ. जेपी मीना ने बताया कि गांव भोपुर बहादुरपुर निवासी मुनेश मीना को रंजिश के चलते गांव के कुछ लोगों ने हनुमान मंदिर पर बुलाया। जहां उसे घेरकर पैर में गोली मार दी। जांघ में छर्रे लगने के बाद भी वह मोटरसाइकिल लेकर भाग निकला और खेडीशीश गांव पहुंच जान बचाई।
कैलाश मीणा बने जिलाध्यक्ष
हिण्डौनसिटी. राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष व गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने गांव नांगल शेरपुर निवासी कैलाश चंद मीणा को संघ करौली जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। प्रदेशाध्यक्ष ने मीणा को 15 दिन में जिला कार्यकारिणी का गठन कर सूची संघ के प्रदेश महामंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
08 Jul 2021 12:21 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
