कासगंज। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली तीसरी बार प्रंचड जीत का उत्तर प्रदेश के कासगंज में भी जश्न मनाया गया। कासगंज में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ढोल और नगाड़ों के साथ सड़क पर झूमते नजर आए, साथ ही उन्होंने एक कुंतल लड्डू बांटकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। बता दें कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली में तीसरी बार प्रंचड बहुमत से जीत मिली है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस जीत का पूरा श्रेय दिल्ली के सीएम केजरीवाल को जाता है। उन्होंने दिल्ली की जनता मन मुताबिक काम किया है। ये जीत उनके काम का परिणाम है।
यह भी पढ़ें: यूं ही नहीं मशहूर हुआ बरेली का झुमका, अमिताभ बच्चन की मां से जुड़ा है इसका दिलचस्प किस्सा…