कासगंज। भाजपा सदर विधायक पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। बुधवार को सदर विधायक की दबंगई का वीडियो सामने आया। ये वीडियो नइरई विद्युत सबस्टेशन पर तैनात जेई के साथ मारपीट का है। आरोप है कि सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने नदरई विद्युत सबस्टेशन पर बिजली विभाग के जेई से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और मारपीट की। घटना के बाद से बिजली विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। विधायक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने गए कर्मचारियों को कोतवाल ने भगा दिया। लेकिन, जब मामला डीआईजी तक पहुंचा तो एफआईआर दर्ज कराई गई।
ट्यूबवेल का एस्टीमेट लेकर पहुंचे थे विधायक
बताया गया है कि मंगलवार देर शाम विधायक सदर देवेंद्र राजपूत एक ट्यूबवेल के एस्टीमेट को लेकर जेई डिप्टी सिंह मीणा के पास गए थे। बताया जा रहा है कि जो एस्टीमेट जेई ने बनाकर दिया था उस पर विधायक चाहते थे कि इस एस्टीमेट को आधा किया जाए। इसीबात को लेकर विधायक और जेई के बीच कहासुनी हुई और विधायक ने आपा खो दिया। आरोप है कि जेई के साथ विधायक ने मारपीट कर दी। इस घटना के बाद जेई मीणा और अन्य विद्युत विभाग के कर्मचारी एकजुट हो गए। कोतवाली सदर में पुलिस से शिकायत करने के लिए गए लेकिन, वहां से उन्हें भगा दिया गया। रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया गया।
डीआईजी ने लिया संज्ञान
इस मामले की जानकारी जब डीआईजी डॉ.प्रीतिंदर सिंह को हुई तो उन्होंने जेई की रिपोर्ट लिखने के लिए निर्देश दिए। कोतवाली सदर में जेई की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। जिसमें देवेंद्र राजपूत समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं एक मुकदमा विधायक सदर देवेंद्र राजपूत ने भी दर्ज कराया है। विधायक देवेंद्र राजपूत ने अभी तक अपना पक्ष नहीं रखा है।