9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आठ वर्षीय मासूम की बेरहमी से हत्या, लोहे के बांट से कुचला चेहरा, दुराचार के बाद हत्या की आशंका

क्षेत्रीय लोगों द्वारा बच्ची की दुराचार के बाद लोहे के बांट से कुचल कर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
Brutal Murder

आठ वर्षीय मासूम की बेरहमी से हत्या, लोहे के बांट से कुचला चेहरा, दुराचार के बाद हत्या की आशंका

कासगंज। जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक दिन पूर्व लापता हुई आठ वर्षीय बच्ची का गांव के ही एक घर में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं क्षेत्रीय लोगों द्वारा बच्ची की दुराचार के बाद लोहे के बांट से कुचल कर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- नशे में धुत यूपी 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रौंदा मासूम, मौत के बाद हंगामा

क्या है मामला

मामला कासगंज कोतवाली क्षेत्र के समीपवर्ती गांव भिटौना का है। यहां रहने वाली आठ वर्षीय मासूम बच्ची की निर्मता पूर्वक हत्या कर दी गई है। बच्ची सोमवार की दोपहर खेलते वक्त लापता हो गई थी। मंगलवार की सुबह गांव के घरों की तलाशी ली जा रही थी। इसी बीच उम्रबानो के घर में खून से लथपथ बच्ची का शव पड़ा हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने घर में मिली वृद्धा उम्रबानो को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। बच्ची की हत्या क्यों की गई इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।

यह भी पढ़ें- Jharkhand Mob Lynching के विरोध में आगरा में हुए बवाल के बाद मथुरा में सतर्कता

शव के पास मिला अंडरवियर और मोबाइल

बहरहाल मृतक बच्ची के परिजनों को वृद्धा उम्रबानो के नाती हैदर अली उर्फ डैगी पर शक हो रह है। बताया जा रहा है कि बच्ची के शव के पास डैगी का अंडर वियर और मोबाइल पड़ा हुआ मिला है। बच्ची की दुराचार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक घटना का खुलासा हो सकेगा कि उसकी दुराचार के बाद हत्या हुई है या नहीं।