
बहुचर्चित संजय और शीतल की शादी आज, तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला
कासगंज। कासगंज में सुर्खियों में रही दलित संजय की शादी आज होनी है। दलित की बारात धूम धाम से चढ़ेगी। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां कर ली हैं। जिला प्रशासन ने रूट मैप तैयार कर गांव में डेरा डाला है। गौरतलब है कि चर्चित शादी में कई विवाद उठे थे। जिसमेंद दबंगों ने गांव में बारात चढ़ाने का विरोध किया था। इस शादी के लिए कोई खलल पैदा ना हो, पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली हैं।
20 अप्रैल को होनी थी शादी, लेकिन टल गई
गौरतलब है कि कोतवाली कासगंज क्षेत्र के निजाम पुर गांव में सवर्ण समाज की बहुतायात है। ऐसा आरोप है कि इस गांव में बीते वर्षों में दलित समाज के लोगों की बारात गांव में नहीं चढ़ने दी जाती है। बीते अप्रैल माह में निजाम पुर गांव की रहने वाली शीतल की शादी हाथरस जनपद के रहने वाले संजय जाटव से तय हुई थी। यह शादी पहले 20 अप्रैल को होनी थी। लेकिन, संजय घोड़ी पर सवार होकर निजामपुर गांव में एक नई रिवाज शुरू करके अपनी बारात गांव में घूमना चाहता था। गांव के दबंगों ने संजय की बारात गांव में न चढ़ने देने के विरोध किया था। इसके बाद मामला सुर्खियों में आया। संजय ने गांव में बारात चढ़ाने को लेकर कासगंज के जिला प्रशासन से लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और कई बड़े नेताओं और अधिकारीयों की चौखटें खटखटाई। निजामपुर गांव का मामला बढ़ता देख कासगंज का जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद हो गया। 20 अप्रैल को होने वाली संजय जाटव की शादी तीन महीने के लिए टल गई। शादी आज होने वाली है। जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है।
प्रशासन हुआ मुस्तैद
एएसपी कासगंज डाॅ.पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन ने शादी को शान्तिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। जिला प्रशासन ने 70 सिपाही, दस महिला सिपाही, 12 एसआई, दो एसएचओ, दो एसओ, एक प्लाटून पीएसी लगाई है। पूरी शादी की मॉनिटरिंग करने के लिए एडीएम, एएएसपी और सीओ, एसडीएम भी लगाए गए है।
Published on:
15 Jul 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
