
कासगंज। जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत शराबी पिता ने पांच साल की मासूम बेटी को जिंदा जला दिया। घटना के वक्त मासूम की मां खेतों में घास काटने गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बेटी को जिंदा जलाया
ये वारदात ढोलना थाना क्षेत्र के गांव हरसैना में हुई। यहां सोमवार को महिपाल ने अपनी पांच वर्षीय बेटी सोमवती को जिंदा जला दिया। वारदात के वक्त आरोपी की पत्नी खेतों में घास काटने गई हुई थी। इसी बीच शराब के नशे में धुत महीपाल ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए मासूम बेटी पर करोसिन डालकर जिंदा जला दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी पिता को पकड़ जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
खेत पर गई थी मां
घटना के बारे में मृतका की मां सुमित्रा का कहना है कि वो खेत पर घास काटने गई थी। तभी उसे सूचना मिली कि उसके पति ने उसकी बेटी सोमवती को जिंदा जला दिया है। जब सुमित्रा घर पहुंची तो सोमवती मृत अवस्था में मिली। बेटी की मौत के बाद उसका रो-रोकर बुरा हाल है।
शराब का आदी है आरोपी
आरोपी पिता महिपाल पेशे से किसान है। जो मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था। ग्रामीणों का कहना है कि महीपाल को शराब की बुरी लत था। शराब के नश में ही उसने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद ग्रामीण आरोपी महिपाल को कोसते नजर आ रहे हैं।
आरोपी पिता गिरफ्तार
इस मामले पर सीओ सिटी डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं इस घटना के बाद हर कोई सदमे में है कि आखिर एक पिता ने अपनी बेटी को क्यों मार डाला?
Published on:
19 Mar 2018 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
