
DM kasganj
कासगंज। जिलाधिकारी आरपी सिंह ने कहा कि जनपद के सभी जिला स्तरीय शासकीय कार्यालयों में शीघ्र ही ई-आफिस व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। अब फाइल निस्तारण के लिये टेबल से टेबल पर नहीं, बल्कि कम्प्यूटर से कम्प्यूटर पर भेजी जाया करेंगी। कम्प्यूटर पर हाथ से हस्ताक्षर न होकर अधिकारी, कर्मचारी के डिजिटल हस्ताक्षर होंगे। जो अधिकारी, कर्मचारी फाइल को मूव करते हैं, उन्हीं के डिजिटल सिग्नेचर की आवश्यकता होगी।
यह भी पढ़ें
डिजिटल सिग्नेचर बनवा लें
कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों, कर्मचारियों के डिजिटल सिग्नेचर उपलब्ध नहीं हैं, कार्यालयाध्यक्ष उनके आवेदन पूर्ण कराकर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दें। किसी भी जिज्ञासा के लिये जिला सूचना विज्ञान अधिकारी समीर राजन से उनके मोबाइल नम्बर 7351520577 पर संपर्क कर सकते हैं। निःशुल्क डिजिटल सिग्नेचर बनाये जाने हेतु आवश्यक आवेदन प्रपत्र एवं गाइड लाइंस, उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स कॉरपोरेशन की वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट यूपी एलसी डॉट इन पर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त कासगंज डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर ई-आफिस आप्शन से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें
बाद में स्वयं खर्चा करना होगा
बैठक में सीडीओ श्रीनिवास मिश्र ने बताया कि जो अधिकारी या कर्मचारी अभी डिजिटल सिग्नेचर नहीं बनवायेंगे, बाद में उन्हें अपने खर्चे से बनवाने पड़ेंगे। बैठक में डीआईओ एनआईसी, ई डिस्ट्रिक मैनेजर, डीएसटीओ तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
अमांपुर में लगा किसान कल्याण मेला
ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड अमांपुर में किसान कल्याण मेले का आयोजन किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में किसान उपस्थित रहे। आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह ने किसानों को विभिन्न योजनाओं, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन, जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना, उज्ज्वला योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को देने एवं जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अपील की। विधायक ने किसानों को प्रमाणपत्र भी भेंट किए।
यह भी पढ़ें
योजनाओं की जानकारी दी
खण्ड विकास अधिकारी अमांपुर मुनव्वर खां द्वारा ने किसानों से सम्बन्धित योजनाओं के अतिरिक्त मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल वितरण पर प्रकाश डाला। सहायक विकास अधिकारी कृषि अशोक कमार ने सरकार द्वारा संचालित किसानों की योजनाएं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बर्मी कम्पोस्ट, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि यन्त्रीकरण, सोलर पम्प, किसानों का पंजीकरण आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गईं। विक्रम सिंह यादव पशु चिकित्साधिकारी अमांपुर द्वारा पशुओं को होने वाली बीमारियों एंव उनका उपचार से सम्बन्धित जानकारी दी गई।

Published on:
04 May 2018 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
