
Young girl
कासगंज। रिश्ता तय होने के बाद जब अचानक युवती और उसके परिवारीजनों ने शादी से इंकार कर दिया, तो युवक ने बड़ा कदम उठाया। उसने युवती को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी युवक मौके पर तमंचा छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने घायल युवती को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए अलीगढ़ अस्पताल रैफर कर दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यहां का है मामला
मामला कासगंज कोतवाली इलाके रोडवेज बस स्टैंड पुलिस चौकी के समीप का है। बताया जा रहा है गोली की शिकार युवती का पिता रोडवेज बस चालक है। युवती अपने पिता के साथ बुआ के घर से आ रही। इसी बीच पहले से घात लगाये बैठे शिवम शर्मा ने युवती को जान से मारने की नियत से गोली मार दी, जब तक लोग समझ पाते, तब तक युवती खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी और आरोपी शिवम शर्मा तमंचा छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे कोतवाल के साथ सीओ ने युवती को आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवती के हाथ में गोली फंसे होने की बात करते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
इसलिए मारी गोली
बताया गया है कि 21 वर्षीय प्राची मिश्रा सोरों की रहने वाली है। गोली मारने वाले युवक शिवम शर्मा से उसकी शादी की बात हुई थी, लेकिन जैसे ही लड़की एवं उसके घरवालों को यह ज्ञात हुआ कि वह एक नंबर का आवारा एवं चोर है, तो उन्होंने इस रिश्ते को पूरी तरह से ठुकरा दिया। इसी बात को लेकर कई बार आरोपी शिवम शर्मा ने प्राची को जान से मारने की धमकी भी दे चुका था और इसी धमकी को लेकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। सीओ सदर गवेंद्र पाल सिंह के मुताबिक आरोपी की तलाश में टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
Published on:
18 Aug 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
