10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर सुलगते-सुलगते बचा कासगंज, हिंसक झड़प के दौरान एक को लगी गोली

बवाल इतना बड़ा कि देखते ही देखते पथराव और फायरिंग होने लगी।

2 min read
Google source verification
Kasganj Bawal

कासगंज। उत्तर प्रदेश का कासगंज जिला एक बार फिर अराजकता की भेंट चढ़ने से बाल बाल बच गया। मंगलवार की सुबह शहर की सफाई करने गए नगर पालिका सफाई कर्मी की कूढ़ा उठाने को लेकर कुछ लोगों से मारपीट हो गई। बवाल इतना बड़ा कि देखते ही देखते पथराव और फायरिंग होने लगी। इस हिसंक झड़प के दौरान एक सफाईकर्मी को गोली लग गई जबकि तीन कर्मचारी घायल हुए हैं। गोली से घायल सफाईकर्मी को प्राथमिक उपचार के लिए अलीगढ़ भेज गया है। उधर सफाईकर्मियों की पिटाई और गोलीकांड की घटना से आक्रोशित वाल्मीकि समाज ने सड़कों पर उतर कर जाम लगा दिया और जहां की तहां शहर में कूड़ा डालकर आरोपी हमलावरों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

कूड़ा उठाने को लेकर विवाद

आपकों बतादें कि कासगंज तिरंगा रैली हिसंक वारदात की आग तीन माह बीत जाने के बावजूद भी ठंडी नहीं हुई थी कि आज फिर मंगलवार को आग में घी डालकर आग की चिंगारी को सुलगाने का प्रयास किया गया है। हुआ यूं कि शहर के सोरों इलाके स्थित माली बाली गली में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों और एक विशेष जाति के लोगों के बीच कूड़ा उठाने को लेकर कहासुनी हुई और बात गाली गलौज के साथ पथराव और फायरिंग तक पहुंच गई। इस घटना में सोनू पुत्र बुद्धसेन सफाई कर्मी के हाथ में गोली लग गई, जबकि उसके साथी मारपीट की घटना में घायल हो गए। पुलिस ने गोली से घायल सोनू को 100 शैया संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

वहीं सफाईकर्मियों के साथ मारपीट और गोली लगने की खबर मिलते ही तमाम वाल्मीकि समाज और सफाईकर्मी सड़कों पर उतर आए और उन्होंने मथुरा बरेली हाईवे पर बिलराम गेट चौराहे पर आड़े तिरछे पालिका के सफाई करने वाले वाहनों को रोेड पर लगाकर जाम कर दिया और अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई। कोतवाली के बाहर कूड़ा पलट कर कोतवाली का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान शहर के गली मोहल्लों में सन्नाटा पसर गया, बाजार बंद हो गया। मांग की गई कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह झाड़ू उठाना जानते हैं, तो हाथियार उठाना भी जानते हैं। गोली मारने वाला युवक रिकूं ठाकुर बताया जा रहा है, उसे पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीएम पहुंचे मौके पर

उधर बवाल की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह समेत भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और वारदात अंजाम देने वाले अराजक तत्वों को जल्द गिरफ्तार कराये जाने का आश्वासन दिया।