6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कासगंज में उठी चिंगारी ने 75 परिवारों की खुशियां छीनी, मासूम समेत आधा दर्जन बेजुबान जिंदा जले

Fire in Kasganj : घटना की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में दो अन्य दमकल समेत तीन दमकलों व ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

2 min read
Google source verification
कासगंज में उठी चिंगारी ने 75 परिवारों की खुशियां छीनी, मासूम समेत आधा दर्जन बेजुबान जिंदा जले

कासगंज जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव नगला पटे में अज्ञात कारणों से लगी आग ने 75 परिवारों की खुशियों को जलाकर राख कर दिया। अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से ग्रामीणों के घर, अनाज, नगदी समेत अन्य जरूरत का सामान जलकर स्वाहा हो गया। तो वहीं आग की चपेट में आने से एक 11 वर्षीय बालिका की मौत हो गयी एवं दो अन्य बच्चियां घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग पर दो घंटे बाद पाया गया काबू

आपको बता दें कि ये पूरा मामला शनिवार दोपहर 2 बजे के बाद का बताया जा रहा है। पटियाली तहसीलदार राजीव निगम के मुताबिक, लगभग दो बजे गांव में पश्चिम की तरफ से उस समय आग लगी जब ग्रामीण अपने अपने घरों में आराम कर रहे थे। आग बुझाने की जब तक ग्रामीण कुछ सोच पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और लगभग एक दर्जन रिहायशी झोपड़ियों में आग फैल गयी। उधर, घटना की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में दो अन्य दमकल समेत तीन दमकलों व ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

ये भी पढ़ें : कानपुर हिंसा से बरेली में प्रशासन सख्त, मौलाना तौकीर रजा के अल्टीमेटम के बाद धारा 144 की लागू

हादसे में 11 वर्षीय बच्ची की मौत

आग की चपेट में आकर घर में सो रही एक 11 वर्षीय बच्ची अंजू की दर्दनाक मौत हो गयी। तो वहीं दो अन्य बच्चियां झुलस गयीं हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक, इस भीषण अग्निकांड में आधा दर्जन से अधिक जानवर जिनमें भैंस, गाय और बैल शामिल हैं, उनकी भी जलकर मौत हो गयी। तो कई मवेशी और ग्रामीण घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें : अब अखिलेश यादव के गांव की तरफ घूमेगा बुलडोजर, इन नेताओं के आवास पर लगाए गए लाल निशान

राहत और बचाव का कार्य जारी

घटना की सूचना पर कासगंज डीएम हर्षिता माथुर एवं एसपी रोहन बोत्रे भी मौजे पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य को तेज करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। डीएम ने इस अग्निकांड के बाद गांव में चिकित्सकों की टीम के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों को रुकने का निर्देश दिया गया है। राहत और बचाव का कार्य लगातार जारी है। मलवे को हटाया जा रहा है। जल्द ही नुकसान का आंकलन कर पीड़ितों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।