
school
कासगंज। एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत गांव गांव तक बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार की इन कोशिशों को स्कूल के अध्यापक ही पलीता लगा रहे हैं। ताजा मामला कासगंज तहसील के रामपुर कांतौर के प्राथमिक विद्यालय में सामने आया है। इस प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र तो स्कूल समय से पहुंच जाते हैं, लेकिन शिक्षक कब तक आएंगे, इसका कोई सही समय निर्धारित नहीं है। बच्चों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे शिक्षकों के पहुंचने से पहले विद्यालय पहुंचेंगे और स्कूल का ताला खोलकर वहां की साफ सफाई करेंगे। स्कूल में बच्चों का झाड़ू लगाते हुए वीडियो अब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो के सम्बंध में बीएसए अंजली अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों से बात की गई थी। शिक्षकों ने बताया कि स्कूल की साफ सफाई की जिम्मेदारी रसोइयों को दी गई है। रसोइया न आने के कारण एक दिन उसने उसके बच्चों से झाड़ू लगवा ली। लेकिन बच्चों से झाड़ू क्यों लगवाई गई, इसके लिए पत्र प्रेषित करके स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Published on:
15 Oct 2019 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
