19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल पहुंचते ही बच्चों को पेंसिल की जगह थमा दी जाती है झाडू, साफ सफाई करते वीडियो वायरल!

सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को शिक्षित करने की कोशिशों को सरकारी विद्यालयों में लगाया जा रहा पलीता।

less than 1 minute read
Google source verification
school

school

कासगंज। एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत गांव गांव तक बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार की इन कोशिशों को स्कूल के अध्यापक ही पलीता लगा रहे हैं। ताजा मामला कासगंज तहसील के रामपुर कांतौर के प्राथमिक विद्यालय में सामने आया है। इस प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र तो स्कूल समय से पहुंच जाते हैं, लेकिन शिक्षक कब तक आएंगे, इसका कोई सही समय निर्धारित नहीं है। बच्चों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे शिक्षकों के पहुंचने से पहले विद्यालय पहुंचेंगे और स्कूल का ताला खोलकर वहां की साफ सफाई करेंगे। स्कूल में बच्चों का झाड़ू लगाते हुए वीडियो अब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:दो साल पहले सरेराह काट दिए गए थे इस शख्स के हाथ, आज भी सभी आरोपी फरार, न्याय के लिए समाधान दिवस में पहुंचा पीड़ित, देखें वीडियो

इस वीडियो के सम्बंध में बीएसए अंजली अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों से बात की गई थी। शिक्षकों ने बताया कि स्कूल की साफ सफाई की जिम्मेदारी रसोइयों को दी गई है। रसोइया न आने के कारण एक दिन उसने उसके बच्चों से झाड़ू लगवा ली। लेकिन बच्चों से झाड़ू क्यों लगवाई गई, इसके लिए पत्र प्रेषित करके स्पष्टीकरण मांगा गया है।