
Hungama jaam
कासगंज। एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और कार्रवाई के लिए बिडला हाॅस्पीटल के सामने कासगंज मथुरा बरेली हाइवे मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर दोषी आशा कार्यकत्री समेत प्राइवेट महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
यहां का है मामला
कासगंज बिडला हाॅस्पीटल के सामने मथुरा बरेली हाइवे मार्ग पर जाम लगा रहे परिजन एटा जनपद के सिरसा बदन गांव के रहने वाले हैं। उनका कहना था कि जब बबलू अपनी 30 वर्षीय पत्नी प्रसूता ममता को प्रसव पीड़ा होने पर बिडला हाॅस्पीटल में लेकर आया था। जहां हाॅस्पीटल में मौजूद राजकुमारी नाम की आशा ने उन्हें हाॅस्पीटल में कोई डाॅक्टर न होने की वजह बताकर प्राइवेट महिला चिकित्सक के घर अपने साथ ले गई, और ड्रिप लगा दी। प्रसूता के परिजनों से छह हजार रूपये लेकर ठीक करने का दावा किया। बाद में उपचार के 24 घंटे बाद ममता की हालत अत्यधिक खराब हो गई और चिकित्सक और आशा कार्यकत्री के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने बिडला हाॅस्पीटल ले चलने को कहां कि वहां जाकर उपचार करेंगे, लेकिन ममता की मौत हो चुकी थी। बाद में दोनों तीमरदारों को झांसा देकर फरार हो गए। उन्होंने प्राइवेट महिला चिकित्सक और आशा कार्यकत्री राजकुमारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया।
मामला कराया शांत
हालांकि मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मात्र दस मिनट में परिजनों को समझ़ा बुझाकर मार्ग को सुचारू करा दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि महिला गरीब परिवार से थीं और वह अपने पीेछ तीन मासूम बच्ची और बेटे को छोड़ गई है। मौत के बाद पति और उसके परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं जाम की सूचना पर पहुंचे सीएमओ रंगजी द्विवेदी ने परिजनों को सात्वाना के साथ साथ दोषी आशा कार्यकत्री और प्राइवेट महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही।
Published on:
18 May 2018 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
